Friday, January 23, 2026
HomePush NotificationPM Modi ने गुजरात का जिक्र कर केरल के लिए कही बड़ी...

PM Modi ने गुजरात का जिक्र कर केरल के लिए कही बड़ी बात, LDF और UDF पर भ्रष्टाचार और कुशासन को लेकर साधा निशाना

PM Modi Speech In Kerala: पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब केरल में परिवर्तन होकर रहेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं के उत्साह और जनता के समर्थन की सराहना की। पीएम मोदी ने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे 1987 में अहमदाबाद से भाजपा की शुरुआत हुई और बाद में पूरे राज्य में भरोसा मिला, वैसे ही केरल में भी एक शहर से शुरू हुआ बदलाव आगे बढ़ेगा।

PM Modi Speech In Kerala: पीएम मोदी ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कह-‘आज मेरे लिए बहुत भावुक पल है. लाखों कार्यकर्ताओं का परिश्रम रंग ला रहा है. मैं सबसे पहले केरल की, तिरुवनंतपुरम की जनता को, हमारे लाखों समर्थकों को आदरपूर्वक नमन करना चाहता हूं. आपका स्नेह, आपका स्वागत गर्मजोशी से भरा होता है और आज आपका उत्साह और भी स्पेशल है. आज मुझे यहां एक नई ऊर्जा दिख रही है नई उम्मीद दिख रही है आपका जोश ये विश्वास दिलाता है कि अब केरल में परिवर्तन होकर रहेगा.

‘1987 से पहले गुजरात में BJP एक छोटी पार्टी थी’

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात कर कहा कि ‘1987 से पहले गुजरात में BJP एक छोटी पार्टी थी. 1987 में, पहली बार BJP ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन पर विजय हासिल किया – ठीक वैसे ही जैसे पार्टी ने हाल ही में तिरुवनंतपुरम में जीत हासिल की है. तब से, गुजरात के लोगों ने हमें सेवा करने के मौका दिया और हमारे काम को देखा और उसका परिणाम है आज पिछले कई दशकों से वहां की जनता ने हमें सेवा का मौका दिया. शुरुआत एक शहर से हुई थी और केरल में भी शुरुआत एक शहर से हुई है और इसलिए केरल भाजपा पर अभूतपूर्व विश्वास करके हमारे साथ जुड़ चुका है.’

तिरुवनंतपुरम में भाजपा की जीत साधारण नहीं है: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “तिरुवनंतपुरम में भाजपा की जीत साधारण नहीं है. ये ऐतिहासिक है. तिरुवनंतपुरम में भाजपा की नींव डाल दी गई है. तिरुवनंतपुरम नगर निगम में आपने भाजपा को सेवा करने का अवसर दिया इसकी गूंज केरल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुनाई दे रही है. ये सुशासन के लिए काम करने वाली पार्टी की जीत है. ये जीत विकसित केरल बनाने के संकल्प की जीत है.”

‘आने वाले चुनाव केरल की दशा-दिशा को बदलने का चुनाव’

केरल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, “आने वाले चुनाव केरल की दशा-दिशा को बदलने का चुनाव है. जब केरल की भविष्य की बात आती है तो आपने अब तक दो पक्ष ही देखें हैं एक तरफ LDF और दूसरी तरफ UDF और इन दोनों ने बारी-बारी से केरल को बर्बाद किया है. लेकिन एक तीसरा पक्ष भी है वो पक्ष भाजपा का है. LDF और UDF के लोगों ने केरल को भ्रष्टाचार, कुशासन की राजनीति में झोंक दिया है.’

ये भी पढ़ें: Jaipur Station Platform Number change: जयपुर जंक्शन पर 1 फरवरी से होने जा रहा बड़ा बदलाव, इन प्लेटफॉर्म के बदल जाएंगे नंबर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular