PM Modi Speech In Kerala: पीएम मोदी ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कह-‘आज मेरे लिए बहुत भावुक पल है. लाखों कार्यकर्ताओं का परिश्रम रंग ला रहा है. मैं सबसे पहले केरल की, तिरुवनंतपुरम की जनता को, हमारे लाखों समर्थकों को आदरपूर्वक नमन करना चाहता हूं. आपका स्नेह, आपका स्वागत गर्मजोशी से भरा होता है और आज आपका उत्साह और भी स्पेशल है. आज मुझे यहां एक नई ऊर्जा दिख रही है नई उम्मीद दिख रही है आपका जोश ये विश्वास दिलाता है कि अब केरल में परिवर्तन होकर रहेगा.
#WATCH तिरुवनंतपुरम (केरल): पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,"आपका स्नेह, आपका स्वागत गर्मजोशी से भरा होता है और आज आपका उत्साह और भी स्पेशल है। आज मुझे यहां एक नई ऊर्जा दिख रही है नई उम्मीद दिख रही है आपका जोश ये विश्वास दिलाता है कि अब केरल में परिवर्तन होकर रहेगा।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2026
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/lDrlOvqTgI
‘1987 से पहले गुजरात में BJP एक छोटी पार्टी थी’
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात कर कहा कि ‘1987 से पहले गुजरात में BJP एक छोटी पार्टी थी. 1987 में, पहली बार BJP ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन पर विजय हासिल किया – ठीक वैसे ही जैसे पार्टी ने हाल ही में तिरुवनंतपुरम में जीत हासिल की है. तब से, गुजरात के लोगों ने हमें सेवा करने के मौका दिया और हमारे काम को देखा और उसका परिणाम है आज पिछले कई दशकों से वहां की जनता ने हमें सेवा का मौका दिया. शुरुआत एक शहर से हुई थी और केरल में भी शुरुआत एक शहर से हुई है और इसलिए केरल भाजपा पर अभूतपूर्व विश्वास करके हमारे साथ जुड़ चुका है.’
#WATCH तिरुवनंतपुरम (केरल): पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "1987 से पहले गुजरात में BJP एक छोटी पार्टी थी। 1987 में, पहली बार BJP ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन पर विजय हासिल किया – ठीक वैसे ही जैसे पार्टी ने हाल ही में तिरुवनंतपुरम में जीत हासिल की है। तब से, गुजरात के लोगों ने… pic.twitter.com/Z9wnwYovoi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2026
तिरुवनंतपुरम में भाजपा की जीत साधारण नहीं है: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “तिरुवनंतपुरम में भाजपा की जीत साधारण नहीं है. ये ऐतिहासिक है. तिरुवनंतपुरम में भाजपा की नींव डाल दी गई है. तिरुवनंतपुरम नगर निगम में आपने भाजपा को सेवा करने का अवसर दिया इसकी गूंज केरल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुनाई दे रही है. ये सुशासन के लिए काम करने वाली पार्टी की जीत है. ये जीत विकसित केरल बनाने के संकल्प की जीत है.”
#WATCH तिरुवनंतपुरम (केरल): पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "तिरुवनंतपुरम में भाजपा की जीत साधारण नहीं है। ये ऐतिहासिक है। तिरुवनंतपुरम में भाजपा की सरकार डाल दी गई है। तिरुवनंतपुरम नगर निगम में आपने भाजपा को सेवा करने का अवसर दिया इसकी गूंज केरल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुनाई दे… pic.twitter.com/Tr4v9bowaN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2026
‘आने वाले चुनाव केरल की दशा-दिशा को बदलने का चुनाव’
केरल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, “आने वाले चुनाव केरल की दशा-दिशा को बदलने का चुनाव है. जब केरल की भविष्य की बात आती है तो आपने अब तक दो पक्ष ही देखें हैं एक तरफ LDF और दूसरी तरफ UDF और इन दोनों ने बारी-बारी से केरल को बर्बाद किया है. लेकिन एक तीसरा पक्ष भी है वो पक्ष भाजपा का है. LDF और UDF के लोगों ने केरल को भ्रष्टाचार, कुशासन की राजनीति में झोंक दिया है.’
#WATCH तिरुवनंतपुरम (केरल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आने वाले चुनाव केरल की दशा-दिशा को बदलने का चुनाव है। जब केरल की भविष्य की बात आती है तो आपने अब तक दो पक्ष ही देखें हैं एक तरफ LDF और दूसरी तरफ UDF और इन दोनों ने बारी-बारी से केरल को बर्बाद किया है। लेकिन एक तीसरा… pic.twitter.com/nsLscsVuPI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2026




