Thursday, July 24, 2025
Homeताजा खबरPM Modi Us Visit: प्रधानमंत्री मोदी का वॉशिंगटन में शानदार स्वागत, तुलसी...

PM Modi Us Visit: प्रधानमंत्री मोदी का वॉशिंगटन में शानदार स्वागत, तुलसी गबार्ड से की मुलाकात, आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वॉशिंगटन पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों ने शानदार स्वागत किया। भारी ठंड और बारिश के बावजूद भारतीय समुदाय के लोगों का जोश हाई था. उन्होंने ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए. पीएम मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

PM Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमेरिका के राष्ट्रपति के अतिथि गृह ‘ब्लेयर हाउस’ पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी प्रवासी समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस की यात्रा के बाद बुधवार को शाम करीब 5.30 बजे (भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह 4 बजे) अमेरिकी की राजधानी पहुंचे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

‘ब्लेयर हाउस’ में पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने मोदी का जोरदार स्वागत किया. मोदी ‘ब्लेयर हाउस’ में ठहरेंगे. कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद समुदाय के सदस्य ‘ब्लेयर हाउस’ में एकत्र हुए. उन्होंने भारतीय एवं अमेरिकी झंडे लहराए और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का अमेरिका में स्वागत किया.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ”ठंड के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत. भारतीय प्रवासियों ने ठंड के बावजूद वॉशिंगटन डीसी में मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.”

शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप चौथे विदेशी नेता की कर रहे मेजबानी

प्रधानमंत्री मोदी चौथे ऐसे विदेशी नेता हैं जिनकी ट्रंप पिछले महीने हुए अपने शपथ ग्रहण समारोह के बाद मेजबानी कर रहे हैं. ‘व्हाइट हाउस’में ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के एक महीने से भी कम समय के भीतर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय की मेजबानी की है.

पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड से की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. दोनों नेताओं की यह बातचीत आतंकवाद और उभरते खतरों से निपटने में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही.

ट्रंप के साथ आज करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

मोदी और ट्रंप गुरुवार को ‘व्हाइट हाउस’ में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ”दोनों देश अपने लोगों के लाभ और हमारी धरती के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.”

मोदी ने हिंदू-अमेरिकी गबार्ड को देश की शीर्ष खुफिया अधिकारी नियुक्त किए जाने पर बधाई दी. राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में गबार्ड की नियुक्ति को बुधवार को मंजूरी मिली थी. मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘वाशिंगटन डीसी में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. उनकी नियुक्ति के लिए उन्हें बधाई दी. भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं.”

तुलसी गबार्ड से मिले पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा कि मोदी और गबार्ड के बीच चर्चा आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और उभरते खतरों में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर भी केंद्रित रही. पोस्ट में कहा गया, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ एक सार्थक बैठक की. चर्चा आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और उभरते खतरों में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही.’’

गौरतलब है कि मोदी फ्रांस की यात्रा के बाद बुधवार शाम को अमेरिका की राजधानी पहुंचे. उन्होंने फ्रांस में देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता की थी.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular