Tuesday, September 2, 2025
HomePush Notification'RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं, ये देश...

‘RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं, ये देश की हर मां-बहन-बेटी का अपमान’, पीएम मोदी बोले- जनता जवाब देगी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान उनकी दिवंगत मां को गालियां दी गईं, जो देश की हर मां-बहन-बेटी का अपमान है। उन्होंने कहा कि उनकी मां का राजनीति से कोई संबंध नहीं था, फिर भी उन्हें निशाना बनाया गया। इसके लिए राजद-कांग्रेस को भले ही मैं माफ कर दूं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि बिहार में कांग्रेस की हाल में संपन्न हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान उनकी मां को अपशब्द कहे जाने से उन्हें गहरा दुख हुआ है. इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस को वह भले ही माफ कर दें लेकिन बिहार के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे.

मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था : पीएम मोदी

मोदी ने दरभंगा में हाल में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान उनकी दिवंगत मां को अपशब्द कहे जाने से पैदा हुए विवाद पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि उनकी मां को अपशब्द कहना उन लोगों के लिए बड़ी बात नहीं है जो ‘भारत माता’ का अपमान करते हैं और उन्हें दंडित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था तो उनका क्या दोष था. उनके लिए अपशब्द क्यों कहे गए?’

‘मेरी मां को अपशब्द कहना बिहार की बेटियों और बहनों का अपमान है’

प्रधानमंत्री ने बिहार में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए एक नई सहकारी पहल का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करने के मौके पर दिल्ली में एक सभा को संबोधित करते हुए ये टिप्पणियां कीं. उन्होंने कांग्रेस सहयोगी राजद पर हमला करते हुए कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी महिलाओं से बदला लेना चाहती है क्योंकि बिहार में उसकी सरकार उन्हीं की वजह से सत्ता से बाहर हुई थी. माताओं को अपशब्द कहने वाले लोगों की सोच यही होती है कि महिलाएं कमजोर होती हैं. मेरी मां को अपशब्द कहना बिहार की बेटियों और बहनों का अपमान है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने हमेशा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम किया है.

देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने खानदान की विरासत लगती है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “एक गरीब मां की तपस्या, उसके बेटे की पीड़ा ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते. ये नामदार लोग तो सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने खानदान की विरासत लगती है. इन्हें लगता है कि कुर्सी इन्हें ही मिलनी चाहिए. लेकिन, आपने, देश की जनता जनार्दन ने एक गरीब मां के कामदार बेटे को आशीर्वाद देकर प्रधानसेवक बना दिया. ये बात नामदारों को पच नहीं रही है. कोई पिछड़ा, अति-पिछड़ा आगे बढ़ जाए, ये कांग्रेस को तो कभी बर्दाश्त नहीं हुआ है! इनको लगता है, नामदारों का तो अधिकार है कामदारों को गालियां देना. इसलिए ये गालियों की झड़ी लगा देते हैं.”

‘बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड’ का किया उद्घाटन

मोदी ने राज्य में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को सस्ती ब्याज दरों पर आसानी से धनराशि उपलब्ध कराने के लिए ‘बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड’नामक सहकारी संस्था का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया. उन्होंने इस नई सहकारी संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये हस्तांतरित करते हुए कहा कि यह संस्था बिहार में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं के उद्यमिता कौशल को बढ़ावा देगी.

ये भी पढ़ें: ‘आर्थिक स्वार्थ की चुनौतियों के बावजूद भारत ने हासिल की 7.8 प्रतिशत ग्रोथ रेट’, डेड इकोनॉमी बताने वालों को PM Modi का करारा जवाब

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular