Shibu Soren Died: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए सोमवार को कहा कि वह जनजातीय समुदायों, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने को लेकर विशेष रूप से प्रतिबद्ध थे. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर हेमंत सोरेन से मुलाकात की और शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को ढांढस भी बंधाया.
#WATCH | दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को सर गंगा राम अस्पताल में श्रद्धांजलि दी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2025
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन का आज लंबी बीमारी के बाद अस्पताल में निधन हो गया।
(सोर्स: DD न्यूज़) pic.twitter.com/YkzutTdHNE
पीएम मोदी ने अस्पताल पहुंच शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी, शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए अस्पताल भी गए. मोदी ने शिबू सोरेन के बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उनका पूरा जीवन जनजातीय समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहा, जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उनका पूरा जीवन जनजातीय समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहा, जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।@HemantSorenJMM @JMMKalpanaSoren pic.twitter.com/ts5X0C3EiM
— Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2025
शिबू सोरेन के निधन पर पीएम मोदी ने कही ये बात
इससे पहले पीएम मोदी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा- ‘शिबू सोरेन जी एक जमीनी नेता थे जो लोगों के प्रति अटूट समर्पण के कारण जननेता बने. वे जनजातीय समुदायों, गरीबों और वचितों को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से समर्पित थे. उनके निधन से बहुत दुःख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.’’
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन का सोमवार को निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन गुर्दे संबंधी समस्याओं के कारण एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज करा रहे थे.