PM Modi on Foreign Tour: पीएम मोदी 17वें ब्रिक्स समिट में शामिल होने के बाद मंगलवार को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके स्वागत में पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे परफॉर्म करने वाले कलाकारों की सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर ब्राजील गए हैं.
#WATCH | Brazil | Prime Minister Narendra Modi greets and interacts with the members of the Indian diaspora as he arrives at a hotel in Brasilia.
— ANI (@ANI) July 7, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/bxOA0Q31af
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से करेंगे मुलाकात
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा से मुलाकात करेंगे, इस दौरान दोनों नेता व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संपर्क सहित आपसी हित के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.
#WATCH | Brazil | Prime Minister Narendra Modi witnesses a cultural performance as he arrives at a hotel in Brasilia.
— ANI (@ANI) July 7, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/uauDTIXBwI
पीएम मोदी ने यात्रा को लेकर कही ये बात
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील की अपनी यात्रा के रियो डी जेनेरियो चरण को प्रोडक्टिव बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने और अन्य नेताओं ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में व्यापक विचार-विमर्श किया. विश्व नेताओं के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठकें विभिन्न देशों के साथ भारत की मित्रता को बढ़ावा देंगी.
#WATCH | Brazil | Prime Minister Narendra Modi witnesses a spiritual performance as he arrives at a hotel in Brasilia.
— ANI (@ANI) July 7, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/mwLgn9xmM9
यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी जाएंगे नामीबिया
बता दें कि पीएम मोदी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं. अब तक वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं. फिलहाल वे ब्राजील दौरे पर हैं और यहां से नामीबिया जाएंगे.
MEA spokesperson Randhir Jaiswal tweets, "PM Narendra Modi has landed in the capital city of Brasilia on a State Visit to Brazil. On arrival, he was warmly received by José Múcio Monteiro Filho, Minister of Defence of Brazil, at the airport. The welcome was made delightfully… pic.twitter.com/wBZHzCpXYu
— ANI (@ANI) July 7, 2025