Tuesday, July 8, 2025
HomePush NotificationPM Modi Foreign Visit: ब्रिक्स समिट में शामिल होने के बाद ब्रासीलिया...

PM Modi Foreign Visit: ब्रिक्स समिट में शामिल होने के बाद ब्रासीलिया पहुंचे पीएम मोदी, पारंपरिक अंदाज में किया गया भव्य स्वागत, राष्ट्रपति सिल्वा से भी करेंगे मुलाकात

PM Modi on Foreign Tour: पीएम मोदी 17वें ब्रिक्स समिट में शामिल होने के बाद मंगलवार को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके स्वागत में पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे परफॉर्म करने वाले कलाकारों की सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर ब्राजील गए हैं.

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से करेंगे मुलाकात

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा से मुलाकात करेंगे, इस दौरान दोनों नेता व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संपर्क सहित आपसी हित के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.

पीएम मोदी ने यात्रा को लेकर कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील की अपनी यात्रा के रियो डी जेनेरियो चरण को प्रोडक्टिव बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने और अन्य नेताओं ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में व्यापक विचार-विमर्श किया. विश्व नेताओं के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठकें विभिन्न देशों के साथ भारत की मित्रता को बढ़ावा देंगी.

यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी जाएंगे नामीबिया

बता दें कि पीएम मोदी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं. अब तक वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं. फिलहाल वे ब्राजील दौरे पर हैं और यहां से नामीबिया जाएंगे.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular