Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationOperation Sindoor के बाद पहली बार जवानों के बीच पहुंचे पीएम मोदी,...

Operation Sindoor के बाद पहली बार जवानों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर जवानों से की बातचीत

PM Modi at Adampur airbase: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे और हालिया भारत-पाक सैन्य संघर्ष में शामिल वायुसेना के जवानों से मुलाकात की। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था।

PM Modi at Adampur airbase: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की सुबह पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे और वहां वायु सेना के उन जवानों से बातचीत की जो पाकिस्तान के साथ हाल में हुए सैन्य संघर्ष के दौरान कार्रवाई में शामिल थे.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. सशस्त्र बल हमारे देश के लिए जो भी करते हैं, उसके लिए भारत उनका सदा आभारी रहेगा.’

भारत पाकिस्तान के कुछ दिन चले संघर्ष के बाद यात्रा

मोदी की यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ दिन तक चले सैन्य संघर्ष के बाद हो रही है. इससे पहले भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 6-7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पड़ोसी देश में और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था.

दोनों देशों ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर जताई सहमति

बता दें कि दोनों देशों ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी. हालांकि, भारत ने साफ किया है कि उसने अभियान को केवल स्थगित किया है और पाकिस्तान की गतिविधियों को देखकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Shopian Encounter: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, लश्कर ए तैयबा के 3 आतंकी ढेर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular