Saturday, November 16, 2024
HomeLoksabha Election 2024PM Modi in Barmer :'सीमावर्ती गांवों को जानबूझकर विकास से वंचित रखा',कांग्रेस...

PM Modi in Barmer :’सीमावर्ती गांवों को जानबूझकर विकास से वंचित रखा’,कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी,जानें भाषण की बड़ी बातें

राजस्थान के बाड़मेर में पीएम मोदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव दल का नहीं देश का चुनाव है इसलिए आज पूरा देश कह रहा है 4 जून 400 पार.फिर एक बार मोदी सरकार.यहां के लोगों ने हमेशा मुझे बोला है कि मोदी जी आप देश के दुश्मनों को सबक सिखाओ,बाड़मेर जिताने की ज़िम्मेदारी हमारी.आप इस बार भी पहले से ज्यादा वोटों से भाजपा को जिताएंगे ये मेरा पक्का विश्वास है.

”70 साल तक किसी ने इन माताओं और बहनों की नहीं सुनीं”

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 70 साल तक किसी ने इन माताओं और बहनों की नहीं सुनीं.जब आपने आपके बेटे मोदी को सेवा करने का मौका दिया मैंने जल जीवन मिशन शुरू करके इस त्रासदी को खत्म करने का बीड़ा उठाया.हमने राजस्थान के 50 लाख घरों तक पानी पहुंचाया है लेकिन जितने दिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार रही उसने जल जीवन मिशन में भी जमकर भ्रष्टाचार किया.

”कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है”

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है.ये लोग देश के सीमावर्ती गांवों को देश के आखिरी गांव कहते हैं.ये सीमावर्ती ज़िलों को और सीमावर्ती गांवों को जानबूझकर विकास से वंचित रखते थे और कहते थे कि सीमा के पास विकास होगा तो दुश्मन देश के भीतर आकर कब्ज़ा करने की संभावना बढ़ जाएगी.क्या हम इतने बुज़दिल हैं कि हम बढ़िया रास्ते बनाएंगे तो दुश्मन उसपर चढ़ जाएगा.हम सीमावर्ती गांवों को आखिरी नहीं देश का प्रथम गांव मानते हैं.

”4 जून 400 पार…फिर एक बार मोदी सरकार”

ये चुनाव दल का नहीं देश का चुनाव है इसलिए आज पूरा देश कह रहा है 4 जून 400 पार…फिर एक बार मोदी सरकार…यहां के लोगों ने हमेशा मुझे बोला है कि मोदी जी आप देश के दुश्मनों को सबक सिखाओ, बाड़मेर जिताने की ज़िम्मेदारी हमारी…आप इस बार भी पहले से ज्यादा वोटों से भाजपा को जिताएंगे ये मेरा पक्का विश्वास है: PM मोदी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments