बाड़मेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बाबा रामदेव की जन्मस्थली को ऊंडु काशमीर की जगह कश्मीर में बता दिया.दरअसल प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस पर निशाना साध रहे थे.साथ ही राजस्थान और कश्मीर के बीच रिश्ता समझा रहे थे.तभी उन्होंने रामदेव जी की जन्मस्थली को कश्मीर में बता दिया.
आपको बता दें रामदेव जी जिन्हें रामसा पीर के नाम से भी जानते हैं का जन्म बाड़मेर के ऊंडु काशमीर में हुआ था. इनका जन्म राजस्थान के एक तंवर राजपूत परिवार में हुआ था जो एक सर्वमान्य तथ्य है.ये राजस्थान के एक प्रसिद्ध लोक देवता हैं जिनकी पूजा राजस्थान व गुजरात समेत कई भारतीय राज्यों में की जाती है.इनके समाधि-स्थल रामदेवरा (जैसलमेर) पर भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष द्वितीया से दशमी तक भव्य मेला लगता है, जहां पर देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं.