Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को अपनी 2 दिवसीय पर यात्रा पर भारत पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया. दोनों नेता एक ही कार में सवार हुए फिर प्रधानमंत्री के सरकारी निवास पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति के लिए डिनर का आयोजन किया था.
पीएम मोदी पुतिन को भेंट की गीता
पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में गीता की एक प्रति भेंट की है. प्रधानमंत्री ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में गीता की एक प्रति भेंट की. गीता की शिक्षाएं दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरणा देती हैं.’
Presented a copy of the Gita in Russian to President Putin. The teachings of the Gita give inspiration to millions across the world.@KremlinRussia_E pic.twitter.com/D2zczJXkU2
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2025
कितनी अहम है पुतिन की भारत यात्रा ?
यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का भारी शुल्क लगाए जाने के बाद भारत-अमेरिका संबंध पिछले 2 दशकों में संभवत: अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. इस शुल्क में रूसी कच्चे तेल की खरीद के कारण लगाया गया 25 प्रतिशत शुल्क भी शामिल है. शिखर बैठक में अमेरिकी प्रतिबंधों के भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल की खरीद पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी चर्चा होने की संभावना है.
कई अहम समझौते हो सकते साइन
मोदी और पुतिन की बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. इनमें भारतीय श्रमिकों के रूस में आवागमन को सुगम बनाने संबंधी एक समझौता और रक्षा सहयोग के व्यापक ढांचे के तहत साजो-सामान संबंधी सहयोग पर एक अन्य समझौता शामिल है. ऐसा बताया जा रहा है कि फार्मा, कृषि, खाद्य उत्पादों और उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्रों में रूस को भारतीय निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है.




