Tuesday, April 1, 2025
Homeताजा खबरPM Modi ने नागपुर स्थित हेडगेवार स्मृति मंदिर में RSS संस्थापकों को...

PM Modi ने नागपुर स्थित हेडगेवार स्मृति मंदिर में RSS संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी, प्रधानमंत्री बनने के बाद आरएसएस मुख्यालय का पहला दौरा

PM Modi In Nagpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में RSS संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी। यह प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका पहला दौरा था। इस दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत, नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।

PM Modi In Nagpur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और इसके दूसरे सरसंघचालक एम एस गोलवलकर को समर्पित स्मारकों पर रविवार को पुष्पांजलि अर्पित की.

आरएसएस अधिकारियों के साथ खिंचवाई तस्वीरें

RSS के प्रशासनिक मुख्यालय रेशिमबाग स्थित स्मृति मंदिर में मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संघ के पूर्व महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे. उन्होंने स्मारक स्थित स्मृति भवन में RSS के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

पीएम बनने के बाद मोदी का पहला दौरा

मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार इस स्मारक का दौरा किया है. इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने 27 अगस्त 2000 को डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया था. उस समय वह प्रधानमंत्री थे.

रविवार को संघ का प्रतिपदा कार्यक्रम

मोदी ऐसे समय स्मृति मंदिर पहुंचे जब रविवार को संघ का प्रतिपदा कार्यक्रम है जो हिंदू नववर्ष की शुरुआत के उपलक्ष्य में गुड़ी पड़वा के अवसर पर मनाया जाता है. इससे पहले, मोदी के यहां एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री फडणवीस, केंद्रीय मंत्री गडकरी और भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने उनका स्वागत किया.

इस खबर को भी पढ़ें: Jaipur से चेन्नई जा रही फ्लाइट का टायर फटा, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, बची सैकड़ों यात्रियों की जान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments