Sunday, December 22, 2024
Homeताजा खबरPM Modi Ukraine Visit : यूक्रेन में जेलेंस्की के साथ वार्ता से...

PM Modi Ukraine Visit : यूक्रेन में जेलेंस्की के साथ वार्ता से पहले पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजिल

कीव, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण में महात्मा गांधी के शांति के शाश्वत संदेश की प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए युद्ध प्रभावित यूक्रेन में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. मोदी रूसी क्षेत्र में यूक्रेन के ताजा सैन्य हमले के बीच राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ वार्ता करने के लिए पोलैंड से लगभग 7 घंटे की यात्रा के बाद आज यहां पहुंचे.उन्होंने कीव के ‘ओएसिस ऑफ पीस’ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

मोदी ने ‘एक्स पर लिखा, ”कीव में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. बापू के आदर्श सार्वभौमिक हैं और लाखों लोगों को उम्मीद देते हैं. हम सभी मानवता के लिए उनके दिखाए मार्ग पर चलें.”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,”महात्मा गांधी के शांति के शाश्वत संदेश को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कीव के ‘ओएसिस ऑफ पीस’ पार्क में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.प्रधानमंत्री ने सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण और वर्तमान वैश्विक चुनौतियों का समाधान खोजने में महात्मा गांधी के शांति के शाश्वत संदेश की प्रासंगिकता को रेखांकित किया.”

पीएम मोदी जेलेंस्की के साथ करेंगे वार्ता

मोदी, जेलेंस्की के साथ आमने-सामने और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे, जिसमें रूस-यूक्रेन संघर्ष का बातचीत के जरिए समाधान निकालने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसने विश्व को बुरी तरह प्रभावित किया है. उन्होंने युद्ध में मारे गए बच्चों की स्मृति में आयोजित प्रदर्शनी भी देखी.इस दौरान जेलेंस्की भी उनके साथ थे.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”राष्ट्रपति जेलेंस्की और मैंने कीव में शहीदों की स्मृति में आयोजित प्रदर्शनी में श्रद्धांजलि अर्पित की. संघर्ष विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए विनाशकारी है.मेरी संवेदना उन बच्चों के परिवारों के साथ है जिन्होंने अपनी जान गंवा दी, और मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें दुख सहने की शक्ति प्राप्त हो.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments