PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गया जी में भी बने. पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास हो. सूरत की तरह ही संथाल परगना का भी विकास हो. जयपुर की तरह जलपाईगुड़ी और जाजपुर में भी टूरिज्म के नए रिकॉर्ड बने. बेंगलुरु की तरह वीरभूम के लोग भी आगे बढ़ें.’
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " …जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गया जी में भी बने। पुणे की तरह पटना में भी औधोगिक विकास हो। सूरत की तरह ही संथाल परगना का भी विकास हो। जयपुर की तरह जलपाईगुड़ी और जाजपुर में भी टूरिज्म के नए रिकॉर्ड बने। बंगलुरु की तरह… https://t.co/BJy34siaPG pic.twitter.com/lW4zybzML4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
पीएम मोदी ने कहा ‘पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है. आज बिहार में इतनी तेजी से काम इसलिए हो रहा है, क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है. जब केंद्र में कांग्रेस और RJD की सरकार थी, तो UPA के 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये के आसपास मिले. यानी नीतीश जी की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे. 2014 में केंद्र में आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया. केंद्र में आने के बाद मैंने बिहार से बदला लेने वाली उस पुरानी राजनीति को भी समाप्त कर दिया. पिछले 10 साल में, NDA के 10 वर्षों में बिहार के विकास के लिए जो राशि दी गई है, वो पहले से कईं गुना ज्यादा है.’
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है। आज बिहार में इतनी तेजी से काम इसलिए हो रहा है, क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है। जब केंद्र में कांग्रेस और RJD की सरकार थी, तो UPA के… pic.twitter.com/07OVmZVfU6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
‘RJD और कांग्रेस राज में गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना असंभव था’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ” कांग्रेस और राजद के मुकाबले कई गुना ज्यादा पैसा बिहार को हमारी सरकार ने दिया. ये पैसा बिहार में जनकल्याण और विकास परियोजनाओं में काम आ रहा है. आज की पीढ़ी को जानना जरूरी है कि बिहार 2 दशक पहले किस तरह हताशा में डूबा हुआ था. RJD और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था, गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना असंभव था. जो शासन में थे, उनमें बस यही सोच थी कि कैसे गरीब के हक का पैसा लूट लें.”
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " कांग्रेस और राजद के मुकाबले कई गुना ज्यादा पैसा बिहार को हमारी सरकार ने दी। ये पैसा बिहार में जनकल्याण और विकास परियोजनाओं में काम आ रहा है। आज की पीढ़ी को जानना जरूरी है कि बिहार दो दशक पहले किस तरह हताशा में डूबा हुआ था। RJD और… pic.twitter.com/ESL9oaEQMA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
बिहार की धरती को RJD-कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त कराया: PM
बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती है. आप लोगों ने इस धरती को RJD और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव बनाया। उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण को योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है. पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से भी ज्यादा घर बनाए गए हैं. इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में गरीबों के लिए बनाए गए हैं. हमारे अकेले मोतिहारी जिले में ही 3 लाख के करीब गरीब परिवारों को पक्के घर मिलें हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है.’
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती है। आप लोगों ने इस धरती को RJD और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव बनाया। उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण को योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है।" https://t.co/Y30CIw6yKA pic.twitter.com/alFpzbzoF7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
‘RJD और कांग्रेस के राज में गरीब को ऐसे पक्के घर मिलना असंभव था’
पीएम मोदी आगे कहा- RJD और कांग्रेस के राज में गरीब को ऐसे पक्के घर मिलना असंभव था. जिन लोगों के राज में लोग अपने घरों में रंग-रोगन तक नहीं करवाते थे, डरते थे कि अगर रंग-रोगन हो गया तो पता नहीं कि मकान मालिक को ही उठवा लिया जाए. आज देश और बिहार में लखपति दीदी की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। देश में हमने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है. अब तक 1 करोड़ बहने लखपति दीदी बन चुकी है. हमारे बिहार में 20 लाख से ज्यादा लखपति दीदी बनी हैं.”
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से भी ज्यादा घर बनाए गए हैं। इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में गरीबों के लिए बनाए गए हैं….हमारे अकेले मोतिहारी जिले में ही 3 लाख के करीब गरीब परिवारों को… pic.twitter.com/1bJ0xCJGhI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
माओवाद आज अंतिम सांसे गिन रहा है: PM मोदी
माओवाद पर बोले पीएम मोदी, कह-‘चंपारण, औरंगाबाद, गया जी, जमुई जैसे जिलों को वर्षों तक पीछे रखने वाला माओवाद आज अंतिम सांसे गिन रहा है. जिन इलाकों पर माओवाद का काला साया था, आज वहां के नौजवान बड़े सपने देख रहे हैं. हमारा संकल्प है कि हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करके रहेंगे.”
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " चंपारण, औरंगाबाद, गया जी, जमुई जैसे जिलों को वर्षों तक पीछे रखने वाला माओवाद आज अंतिम सांसे गिन रहा है। जिन इलाकों पर माओवाद का काला साया था, आज वहां के नौजवान बड़े सपने देख रहे हैं। हमारा संकल्प है कि हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह… pic.twitter.com/iO97KhWJyT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025