Sunday, November 24, 2024
Homeजम्मू-कश्मीरPM Modi Kashmir Visit :धारा 370 हटने के बाद PM Modi का...

PM Modi Kashmir Visit :धारा 370 हटने के बाद PM Modi का पहला जम्मू-कश्मीर दौरा,करोड़ों की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात,जानें दौरे से जुड़ी बड़ी बातें

पीएम मोदी धारा 370 हटने के बाद आज पहली बार जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं.इस दौरान पीएम जम्मू कश्मीर को 6400 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.इसके साथ ही PM मोदी एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे,पीएम मोदी बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.यहां वह जम्मू कश्मीर में कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 5000 करोड़ रुपए के प्रोग्राम ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

Image Source : PTI

सुरक्षा के किए गए चाकचौबंद इंतजाम

पीएम मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.कार्यक्रम स्थल की ड्रोन और सीसीटीवी की मदद से निगरानी की जा रही है.जहां कार्यक्रम होने वाला है उसके 2 किमी के दायरे में सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है.पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए रास्ते में पड़ने वाले सभी स्कूलों में अवकाश रखा गया है.

पीएम के दौरे से जुड़ी खास बातें

1.कृषि-अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये के ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ की शुरुआत PM Modi करेंगे.

2. पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के लगभग 1000 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेशों का वितरण करने वाले हैं.

3.पीएम मोदी चुनौती आधारित गंतव्य विकास (CBDD) योजना के तहत चयनित 42 पर्यटन स्थलों का ऐलान करेंगे.

4. ‘देखो अपना देश पीपुल्स च्वॉइस पर्यटन गंतव्य पोल और चलो इंडिया वैश्विक भारतवंशी’ अभियान की पीएम मोदी शुरुआत करेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments