Sunday, September 7, 2025
HomePush NotificationPunjab Flood: पंजाब में बाढ़ की स्थिति को लेकर PM Modi बेहद...

Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ की स्थिति को लेकर PM Modi बेहद चिंतित, 9 सितंबर को करेंगे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

Punjab Flood: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। बीजेपी की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने बताया कि वे हालात का जमीनी स्तर पर आकलन कर प्रभावित लोगों को अधिकतम सहायता सुनिश्चित करना चाहते हैं।

Punjab Flood: बीजेपी की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए 9 सितंबर को राज्य का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी पंजाब में बाढ़ की स्थिति को लेकर बेहद चिंतित हैं और इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

‘भारत सरकार पूरी तरह पंजाब के लोगों के साथ खड़ी है’

जाखड़ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘पंजाब के लोगों को अधिकतम सहायता प्रदान करने के लिए वह (मोदी) स्थानीय परिस्थितियों का व्यक्तिगत रूप से आकलन करने और जमीनी हकीकत को समझने के लिए 9 सितंबर को पंजाब का दौरा कर रहे हैं. पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने आई केंद्र सरकार की दो टीम अपने दौरे के बाद केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी. भारत सरकार पूरी तरह पंजाब के लोगों के साथ खड़ी है.’

शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था

इससे पहले, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब की स्थिति का आकलन करने के लिए राज्य का दौरा किया था. उन्होंने 4 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था और फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया था. उन्होंने इसे ‘जल प्रलय’ की स्थिति बताया था. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया था कि केंद्र उन्हें इस संकट से उबारने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा. मंत्री ने अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था.

पंजाब में बाढ़ के कारण अब तक 46 लोगों की मौत

पंजाब इस समय दशकों में आई सबसे भीषण बाढ़ आपदाओं में से एक का सामना कर रहा है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद सतलुज, व्यास और रावी नदियों और मौसमी नालों में उफान के कारण पंजाब के बड़े हिस्से में बाढ़ आयी हुई है. इसके अलावा, पिछले कुछ दिनों से पंजाब में हो रही भारी बारिश ने बाढ़ की स्थिति और बिगाड़ दी है. पंजाब में बाढ़ के कारण अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1.75 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: Internet Outage: लाल सागर में केबल कटने से इंटरनेट प्रभावित, भारत, पाकिस्तान समेत कई एशियाई देशों पर असर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular