Tuesday, August 26, 2025
HomePush NotificationRahul Gandhi On Us Tariff :'अडानी के कारण पीएम मोदी ट्रंप के...

Rahul Gandhi On Us Tariff :’अडानी के कारण पीएम मोदी ट्रंप के सामने चुप हैं’, राहुल गांधी ने US टैरिफ को लेकर सरकार को घेरा

Rahul Gandhi On Us Tariffs: राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने चुप हैं क्योंकि गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में जांच चल रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया कि मोदी, अडानी को बचाने के कारण ट्रंप की टैरिफ धमकियों का जवाब नहीं दे पा रहे।

Rahul Gandhi On Us Tariff: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में जांच हो रही है. बता दें कि अडानी ने अपने समूह और खुद के खिलाफ पूर्व में लगाए गए अनियमितता से अभी आरोपों को खारिज किया है.

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखी ये बात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘भारत के लोग, कृपया समझें. बार-बार की धमकियों के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रपति ट्रंप के सामने खड़े नहीं हो पाने का कारण अडानी के खिलाफ चल रही अमेरिकी जांच है.’

प्रधानमंत्री मोदी के हाथ बंधे हुए हैं: राहुल गांधी

उन्होंने दावा किया कि मोदी, ‘डबल ए’ और रूसी तेल सौदों के बीच वित्तीय संबंधों के उजागर होने का भी खतरा है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथ बंधे हुए हैं. कांग्रेस नेता अंबानी और अडानी को कई बार ‘डबल ए’ कहकर संबोधित करते हैं.

ये भी पढ़ें: Uttarakashi Cloudburst: उत्तरकाशी में भारी बारिश के बीच धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू, MI-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular