Sunday, August 10, 2025
HomeNational NewsPM मोदी ने बेंगलुरु को दी बड़ी सौगात, वंदे भारत एक्सप्रेस को...

PM मोदी ने बेंगलुरु को दी बड़ी सौगात, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, मेट्रो की येलो लाइन का भी किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की तीसरे चरण की “ऑरेंज लाइन” परियोजना की आधारशिला रखी, जिसकी लागत 15,610 करोड़ रुपये से अधिक है। परियोजना की लंबाई 44 किमी होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। इस अवसर पर उन्होंने येलो लाइन का उद्घाटन किया और मेट्रो में विद्यार्थियों के साथ यात्रा भी की।

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना के तीसरे चरण की आधारशिला रखी। इस परियोजना पर 15,610 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान है। बेंगलुरु मेट्रो के तीसरी चरण की परियोजना ‘‘ऑरेंज लाइन’’ के नाम से भी जानी जाती है। इसकी कुल लंबाई 44 किमी से अधिक होगी, जिसमें 31 ‘एलिवेटेड’ स्टेशन होंगे। अधिकारियों ने बताया कि यह बुनियादी ढांचा परियोजना शहर की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करेगी तथा आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेगी।

तीसरे चरण में दो गलियारे होंगे: जेपी नगर चौथे चरण से केम्पापुरा (32.15 किमी) तक और होसाहल्ली से कडाबागेरे (12.5 किमी) तक।आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, अश्विनी वैष्णव और एच डी कुमारस्वामी, केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे और वी सोमन्ना, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार भी उपस्थित थे। इससे पहले, मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो रेल की बहुप्रतीक्षित ‘‘येलो लाइन’’ का उद्घाटन किया, जिससे शहर के आईटी केंद्र को जोड़ने वाले कई अत्यधिक भीड़भाड़ वाले गलियारों में यातायात की भीड़ कम होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री ने आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की और यात्रा के दौरान विद्यार्थियों से बातचीत की।जब प्रधानमंत्री का काफिला इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन से कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहा था, तो सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग और भाजपा समर्थक एकत्र थे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular