NDA Meeting: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन को मंगलवार को सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की एक बैठक में सम्मानित किया गया. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्री समेत शीर्ष नेता मौजूद थे.

राधाकृष्णन की जीत मानी जा रही तय
राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन बुधवार को दाखिल कर सकते हैं. बीजेपी नीत NDA को लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों वाले निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत प्राप्त है, ऐसे में राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है.

इंडिया गठबंधन भी उतारेगा अपना उम्मीदवार
इस बीच, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) से संकेत मिल रहे हैं कि वह अपना उम्मीदवार उतारेगा और चुनाव लड़ेगा. भाजपा के अनुभवी नेता राधाकृष्णन तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं और महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं.
#WATCH | दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA संसदीय दल की बैठक में महाराष्ट्र के राज्यपाल और उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को सम्मानित किया। pic.twitter.com/cZpyjTCEGW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025