Thursday, December 25, 2025
HomeNational NewsChristmas पर दिल्ली के कैथेड्रल चर्च में विशेष प्रार्थना सभा में शामिल...

Christmas पर दिल्ली के कैथेड्रल चर्च में विशेष प्रार्थना सभा में शामिल हुए पीएम मोदी, सांप्रदायिक सौहार्द का दिया संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के अवसर पर दिल्ली के ‘कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्प्शन’ में विशेष प्रार्थना सभा में भाग लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में ईसाई श्रद्धालु मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा कि प्रार्थना में प्रेम, शांति और करुणा का संदेश झलकता है और क्रिसमस की भावना समाज में सद्भाव व सामंजस्य को मजबूत करे।

PM Modi Joins Christmas 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के ‘कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्प्शन’ में क्रिसमस की प्रार्थनासभा में हिस्सा लिया. इस अवसर पर दिल्ली और उत्तर भारत से बड़ी संख्या में आए ईसाई श्रद्धालु चर्च में उपस्थित थे. इस प्रार्थना सभा में प्रार्थनाएं, कैरल (गीत), भजन और दिल्ली के बिशप राइट रेवरेंड डॉ. पॉल स्वरूप द्वारा प्रधानमंत्री के लिए एक विशेष प्रार्थना शामिल थी.

प्रार्थना में प्रेम, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलक रहा था:पीएम मोदी

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैंने दिल्ली के ‘कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन’ में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना में हिस्सा लिया. प्रार्थना में प्रेम, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलक रहा था. आशा है कि क्रिसमस की भावना हमारे समाज में सद्भाव और सामंजस्य को प्रेरित करेगी.’

इससे पहले प्रधानमंत्री ने देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में लिखा,’शांति, करुणा और आशा से भरे क्रिसमस की सभी को शुभकामनाएं. ईसा मसीह की शिक्षाएं हमारे समाज में सद्भाव को सुदृढ़ करें.’

पीएम ईसाई समुदाय के कार्यक्रमों में कई वर्षों से लगातार हो रहे शामिल

पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी नियमित रूप से ईसाई समुदाय से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेते रहे हैं. वर्ष 2023 में ईस्टर के अवसर पर उन्होंने दिल्ली के ‘सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल’ में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया था. उन्होंने 2023 में क्रिसमस पर दिल्ली स्थित अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी. वर्ष 2024 में उन्होंने मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर आयोजित रात्रिभोज और ‘कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया ’द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी शिरकत की. सूत्रों के अनुसार, यह ईसाई समुदाय के साथ उनके नियमित संवाद को दर्शाता है.

उपराष्ट्रपति ने भी दी क्रिसमस की शुभकामनाएं

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने भी क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आशा, प्रेम और दयालुता से परिपूर्ण आनंदमय क्रिसमस की सभी को शुभकामनाएं। ईसा मसीह का संदेश हमें अधिक मजबूत और संवेदनशील समुदाय बनाने के लिए प्रेरित करे और उनकी शिक्षाएं हमारे संबंधों को मजबूत करते हुए स्थायी शांति को बढ़ावा दें.’

ये भी पढ़ें: Tarique Rahman Returns Bangladesh: 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान, समझें भारत के लिए इसके क्या मायने ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular