Friday, December 12, 2025
HomePush NotificationIndia US Trade Deal: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की फोन...

India US Trade Deal: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की फोन पर बातचीत, जानें किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा ?

भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से लंबित व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक संकेत मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को फोन पर बातचीत की, जिसमें द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी को गति देने और व्यापारिक मुद्दों पर प्रगति की संभावनाओं पर चर्चा हुई।

India US Trade Deal: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को फोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी में गति बनाए रखने के तरीकों पर चर्चा की, जिससे दोनों पक्षों के बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब पहुंचने के संकेत मिले. दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत उस दिन हुई जब भारतीय और अमेरिकी वार्ताकारों ने प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर 2 दिवसीय वार्ता समाप्त की, उम्मीद है कि इससे भारत को ट्रंप प्रशासन द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 50 प्रतिशत के भारी शुल्क से राहत मिलेगी.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बातचीत को सौहार्दपूर्ण और सार्थक बताया. मोदी ने व्यापारिक संबंधों का कोई जिक्र किए बिना अपनी पोस्ट में कहा, ‘हमने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम पर चर्चा की. भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.’

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जैमीसन ग्रीर ने मंगलवार को विवरण दिए बिना कहा कि प्रस्तावित व्यापार समझौते पर भारत से अमेरिका को अब तक का सबसे अच्छा प्रस्ताव मिला है.

मोदी-ट्रंप की आखिरी बार अक्टूबर में हुई थी बातचीत

मोदी और ट्रंप ने इससे पहले अक्टूबर में बात की थी. अगस्त में ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर शुल्क को दोगुना करके 50 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने जिसमें भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है, के बाद भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में भारी गिरावट आई. ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों की ओर से नयी दिल्ली की लगातार आलोचना किए जाने के कारण भी संबंधों में तनाव आया. दोनों पक्षों ने पिछले कुछ हफ्तों में संबंधों को सुधारने के प्रयास किए हैं.

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा

भारत की ओर से जारी रिलीज के अनुसार मोदी और ट्रंप ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों में हुई निरंतर प्रगति की समीक्षा की और प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचार विमर्श किया. इसमें कहा गया है कि दोनों नेताओं ने इस बात को दोहराया कि भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.

ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

फोन पर हुई बातचीत से परिचित अधिकारियों ने बताया कि मोदी और ट्रंप ने भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की और व्यापार, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया. दोनों नेताओं ने साझा चुनौतियों का समाधान करने और साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में निरंतर मजबूती पर संतोष जताया.

विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के साझा प्रयासों में गति बनाए रखने के महत्व पर भी बल दिया. उन्होंने बताया कि नेताओं ने महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा तथा अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी बातचीत की, जो 21वीं सदी के लिए भारत-अमेरिका ‘कॉम्पैक्ट’ (सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य और प्रौद्योगिकी के लिए अवसरों को उत्प्रेरित करना) के कार्यान्वयन के लिए महत्वपूर्ण हैं. नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और साझा चुनौतियों का समाधान करने और साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular