PM Modi In ISRO : PM मोदी आज यानी मंगलवार को केरल में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO)की 3 प्रमुख तकनीकी इकाईयों का उद्घाटन करने पहुंचे हैं.वीएसएससी की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम की भी समीक्षा की और गगनयान मिशन से जुड़े अंतरिक्ष यात्रियों से मिले.आपको बता दें कि गगनयान मिशन के पायलट, प्रशांत बालकृष्ण नायर (ग्रुप कैप्टन), अजीत कृष्णन, अंगद प्रताप और शुभांशु शुक्ला होंगे. पीएम ने इन चारों को ‘अंतरिक्ष यात्री पंख’ प्रदान किये और कहा कि मैं चाहता हूं कि हर कोई हमारे अंतरिक्ष यात्रियों का खड़े होकर अभिनंदन करे.
”भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर या ग्रुप कैप्टन हैं”
ये सभी भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर या ग्रुप कैप्टन हैं जिसके चलते उनके पास पायलट के रूप में काफी अनुभव है.और वह किसी भी आपात स्थिति में तुरंत रेस्पॉन्स देने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित हैं.इसी आधार पर इनका चयन किया गया है,अब वे ISRO के साथ काम कर रहे हैं और गगनयान मिशन की जटिलताओं की जानकारी हासिल कर रहे हैं.
PM ने इन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया
ये प्रोजेक्ट्स सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा में PSLV एकीकरण सुविधा, महेंद्रगिरि के इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में नई ‘सेमी-क्रायोजेनिक्स इंटीग्रेटेड इंजन और स्टेज टेस्ट सुविधा और VSSC तिरुवनंतपुरम में ‘ट्राइसोनिक विंड टनल’ हैं.इन्हें तैयार करने में करीब 1800 करोड़ रुपये लागत आई है