Monday, July 14, 2025
HomePush NotificationPlane Crash: लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर विमान हादसा, टेकऑफ के तुरंत...

Plane Crash: लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर विमान हादसा, टेकऑफ के तुरंत बाद बना आग का गोला, देखिए Video

London Plane Crash: लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ समय बाद एक विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एयरपोर्ट को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। विमान नीदरलैंड की ‘ज्यूश एविएशन’ कंपनी का था और यह पहले एथेंस से क्रोएशिया होते हुए ब्रिटेन पहुंचा था। दुर्घटना के वक्त विमान नीदरलैंड लौट रहा था।

London Plane Crash: लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद एयरपोर्ट को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है. फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि प्लेन में कितने लोग सवार थे. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में दुर्घटनास्थल के पास आग और काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है.

नीदरलैंड की ‘ज्यूश एविएशन’ कंपनी द्वारा संचालित यह विमान रविवार को पहले एथेंस (यूनान) से पुला (क्रोएशिया) गया, फिर वहां से साउथेंड (ब्रिटेन) के लिए रवाना हुआ. यह विमान रविवार शाम को नीदरलैंड के लेलिस्टाड लौटने वाला था.

ज्यूश एविएशन ने की हादसे की पुष्टि

‘ज्यूश एविएशन’ ने पुष्टि की कि उसका ‘एसयूजेएड1’ विमान क्रैश हुआ है और कहा कि कंपनी जांच में सहयोग कर रही है. कंपनी के बयान में कहा,
‘हम हादसे से प्रभावित सभी लोगों प्रति संवदेनाएं व्यक्त करते हैं.’ एसेक्स पुलिस ने कहा कि उन्हें एयरपोर्ट पर हुई दुर्घटना के संबंध में शाम करीब 4 बजे सूचना मिली.

विमान का मरीजों को ले जाने में होता था इस्तेमाल

ब्रिटिश मीडिया के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान ‘बीचक्राफ्ट बी200 सुपर किंग’ था जो मरीजों को ले जाने के लिए चिकित्सा प्रणालियों से लैस था. यह 12 मीटर (39 फुट) लंबा एक छोटा विमान था. आपातकालीन सेवाएं और विमान दुर्घटना जांचकर्ता मौके पर हैं और अगली सूचना तक एयरपोर्ट से सभी उड़ानों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Saina Nehwal Divorce: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की जुदा हुई राहें, 2018 में हुई थी शादी, बैडमिंटन स्टार ने इंस्टाग्राम पर लिखी ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular