Asia Cup 2025: बीसीसीआई नवंबर में ICC की अगली बैठक में एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख मोहसिन नकवी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज करेगा जिन्होंने भारतीय टीम द्वारा दुबई में उनसे एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार के बाद चैम्पियन टीम को ट्रॉफी ही नहीं दी. बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने टीम के इनकार को सही ठहराते हुए कहा कि ऐसे किसी व्यक्ति से भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं ले सकती जो देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा हो. नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ अपने देश के गृहमंत्री भी हैं.
‘भारत उस व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकता जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा’
सैकिया ने कहा,’जहां तक ट्रॉफी का सवाल है, ट्रॉफी वितरण का सवाल है, भारत उस व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकता जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘हमने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार किया लेकिन इससे उस व्यक्ति को ट्रॉफी और पदक अपने साथ अपने होटल ले जाने की अनुमति नहीं मिल जाती.’
सैकिया ने कहा, ‘यह अप्रत्याशित है, बहुत बचकाना है और हम नवंबर के पहले सप्ताह में दुबई में होने वाली आगामी आईसीसी बैठक में आईसीसी के समक्ष बहुत कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे.’
भारत की जीत के बाद 2 घंटे अटका रहा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन
भारत की जीत के बाद प्रेजेंटेशन में जमकर बवाल देखने को मिला. सूर्यकुमार की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ACC के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. जिसके कारण पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन करीब 2 घंटे तक अटका रहा. नकवी इंतजार करते रह गए, लेकिन कोई खिलाड़ी स्टेज पर नहीं आया. इसके नकवी मैदान छोड़कर चले गए और फिर कोई ट्रॉफी को ड्रेसिंग रूम के अंदर ले गया.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत ने 9वीं बार जीता एशिया कप, बिना ट्रॉफी के जीत को किया सेलिब्रेट, Video हुआ वायरल