Priya Marathe Death: टीवी इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है. एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन हो गया है. ‘पवित्र रिश्ता’ टीवी शो से अपनी खास पहचान बनाने वाली प्रिया मराठे के निधन की खबर से फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. प्रिया पिछले 1 साल से कैंसर से जूझ रही थीं.
रिकवर होने के बाद फिर फैलने लगा था कैंसर
प्रिया का निधन मुंबई के मीरा रोड स्थित उनके घर में हुआ. उन्हें कुछ सालों पहले कैंसर हुआ था. हालांकि वो कैंसर से रिकवर कर रही थीं. लेकिन कुछ समय पहले कैंसर एक बार फिर उनकी बॉडी में फैलने लगा और उनकी बॉडी ने ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया. शनिवार को एक्ट्रेस ने आखिरी सांस ली.
प्रिया इन प्रमुख शो का रहीं हिस्सा
प्रिया को सबसे ज्यादा पहचान टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली, जिसमें उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था. शो में उनका कैरेक्टर वर्शा देशपांडे के नाम से मशहूर हुआ। इसके अलावा प्रिया कई अन्य लोकप्रिय शो का हिस्सा रही, जिनमें ‘Char Divas Sasuche’, ‘कसम से’, ‘कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स’, ‘उतरन’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’, ‘सावधान इंडिया’, ‘भागे रे मन’ और ‘साथ निभाना साथिया’ शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में पुलिस को बड़ी कामयाबी, पुंछ में 2 आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद