Sunday, December 22, 2024
Homeताजा खबररिश्वत निगल गया पटवारी पड़ गए लेने के देने, सोशल मीडिया पर...

रिश्वत निगल गया पटवारी पड़ गए लेने के देने, सोशल मीडिया पर Video Viral

मध्यप्रदेश के जबलपुर रिश्वत लेने का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार एक पटवारी रिश्वत के 4500 रुपये निगल गया. लोकायुक्त ने मामले के आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते रंगो हाथ पकड़ लिया था. पकड़े जाने के डर से पटवारी ने रिश्वत में मिले 500-500 के 9 नोट को खा लिया. लोकायुक्त की टीम ने पटवारी के मुंह से नोटो को  निकलवाने की कोशिश की. लेकिन लोकायुक्त की टीम की तमाम कोशिसे नाकाम रही क्योकिं तब तक पटवारी पैसे निगल चुका था. पूरा मामला मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बिलहरी तहसील का है.

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पटवारी गजेन्द्र सिंह का नोट चबाते हुए दिख रहा है रिश्वत लेने के बाद आरोपी को लगा की वह पकड़ गया है पकड़े जाने के डर से आरोपी पटवारी मे रिश्वत में मिले नोटो को चबा लिया. इसके बाद लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने जबरदस्ती पहले उसके मुंह से नोट बाहर निकलवाने लगी,  टीम के अधिकारियों ने ज्यादा कोशिश की तो उसने लोकायुक्त के एक सदस्य की उंगली काट ली. लेकिन तमाम कोशिस के बाद में मामले में सफलता नहीं मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी पटवारी को अस्पताल ले जाना उचित समझा. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके मुंह से नोट निकलवाने की कोशिश की, काफी कोशिसो के बाद नोट निकलवाने में डॉक्टर कामयाब नहीं हुए.लोकायुक्त निरीक्षक कमल सिंह उईके ने बताया कि, “बड़खेरा निवासी चंदन लोधी ने अपने दादा के नाम पर जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन किया था. पटवारी गजेन्द्र सिंह ने इस काम के लिए 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसके बाद चंदन लोधी ने जबलपुर में लोकायुक्त एसपी संजय साहू को मामले की लिखित शिकायत कर दी. फिर जैसे ही सोमवार को पटवारी ने बिलहरी स्थित अपने निजी ऑफिस में रिश्वत की रकम ली, तभी छुपककर बैठी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.” जानकारी के मुताबिक, नोट तो हाथ नहीं लगे, लेकिन पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments