पटना, स्पाइसजेट की दिल्ली-शिलांग फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण सोमवार सुबह पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतर गई. पटना हवाई अड्डे के निदेशक अंचल प्रकाश ने कहा, ‘स्पाइसजेट की दिल्ली-शिलांग फ्लाइट को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिससे इसे यहां जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा गया. उन्होंने बताया कि विमान सोमवार को सुबह 8.52 बजे सुरक्षित रूप से उतर गया और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. यह एक सामान्य लैंडिंग थी और यात्री तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताई ये वजह
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘आज दिल्ली से शिलांग के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट Q400 विमान को पटना की ओर मोड़ दिया गया, क्योंकि विंडशील्ड में दरार देखी गई. यह डायवर्जन पूरी तरह से एहतियाती उपाय था. विमान ने सामान्य लैंडिंग की, न कि आपातकालीन लैंडिंग. यात्रियों को सामान्य तरीके से विमान से उतारा गया. पूरी उड़ान के दौरान दबाव सामान्य रहा’
प्लेन में सवार यात्री ने कही ये बात
प्लने में सफर कर रहीं एक यात्री मधुरिता ने बताया, “हमें बताया गया है कि विंडशील्ड में दरार थी. सभी एयरलाइंस को इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए. वे कह रहे हैं कि हम रात 8 बजे गुवाहाटी और फिर शिलांग के लिए उड़ान भरेंगे.”