Wednesday, December 18, 2024
HomeParliament SessionParliament Winter Session: अडानी मामले पर संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन,...

Parliament Winter Session: अडानी मामले पर संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन, विशेष जैकेट पहनकर पहुंचे विपक्षी सांसद, जिस पर लिखी थी ये बात

नई दिल्ली, विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने अडानी ग्रुप से जुड़े मुद्दे को लेकर गुरुवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और मामले की जांच के लिए JPC के गठन की मांग फिर से दोहराई.

राहुल-प्रियंका हुए प्रदर्शन में शामिल

कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कुछ अन्य दलों के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए और जवाबदेही तय किए जाने की मांग की. विपक्षी सांसदों ने गुरुवार को संसद भवन के ‘मकर द्वार’ से थोड़ी दूरी पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

कांग्रेस सदस्यों ने प्रदर्शन के दौरान पहली खास जैकेट

संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सदन में कहा था कि सदस्यों को संसद के प्रवेश द्वार को अवरुद्ध नहीं करना चाहिए. वहीं विरोध प्रदर्शन में गुरुवार को शामिल हुए कांग्रेस सदस्यों ने जैकेट पहन रखी थी जिसके पीछे ‘मोदी अदाणी एक हैं, अदाणी सेफ हैं’ लिखा हुआ था.

अडानी का नाम लेने पर हमारा मुंह बंद करा दिया जाता है : वेणुगोपाल

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा, ”अमेरिकी अदालत ने कह दिया है कि भारत में भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन सरकार संसद में चर्चा करने को तैयार नहीं हैं. अडानी का नाम लेने पर हमारा मुंह बंद करा दिया जाता है. इसलिए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.’

अडानी मामले की जांच के लिए JPC गठन की मांग

रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी और कंपनी के अन्य अधिकारियों पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अभियोग लगाए जाने के बाद कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल संयुक्त संसदीय समिति से आरोपों की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में इस मामले को लेकर उद्योगपति गौतम अडानी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी. वहीं अडानी ग्रुप ने सभी आरोपों को आधारहीन बताया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments