Saturday, December 7, 2024
HomeParliament SessionParliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने बुलाई...

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, इस तारीख से शुरू होगा सत्र

नई दिल्ली, संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मंगलवार को की एक ‘पोस्ट’ में बताया कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के मद्देनजर 24 नवंबर की सुबह सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.

25 नवंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा और 20 दिसंबर को समाप्त होगा. संविधान अपनाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संविधान सदन या पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

क्यों बुलाई जाती है सर्वदलीय बैठक

गौरतलब है कि सरकार द्वारा सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई जाती है ताकि विपक्ष को सरकार के विधायी एजेंडे की जानकारी दी जा सके और साथ ही उन मुद्दों पर चर्चा की जा सके जिन पर राजनीतिक दल संसद में बहस करना चाहते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments