Sunday, November 17, 2024
HomeParliament SessionParliament Session 2024 : राहुल गांधी ने लोकसभा में दिखाई भगवान शंकर...

Parliament Session 2024 : राहुल गांधी ने लोकसभा में दिखाई भगवान शंकर की तस्वीर, फिर कही ये बात

नई दिल्ली, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हिंसा और नफरत फैला रही है और पिछले 10 वर्षों से संविधान और भारत की अवधारणा पर सुनियोजित ढंग से हमला किया जा रहा है.उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है.उन्होंने कहा,’देश ने मिलकर संविधान की रक्षा की है.अच्छा लग रहा है कि भाजपा के लोग अब संविधान संविधान बोल रहे हैं.’

राहुल गांधी ने कहा,’पिछले 10 वर्षों में संविधान और भारत की अवधारणा पर सुनियोजित ढंग से हमला किया गया है.संविधान और भाजपा के विचारों का विरोध करने वाले करोड़ों लोगों पर हमला किया गया है.कई लोगों पर निजी तौर पर हमला किया गया.कई नेताओं को जेल में डाला गया.हमारे एक नेता (हेमंत सोरेन) अभी जेल से बाहर आए और एक नेता (अरविंद केजरीवाल) जेल में हैं.’

मुझ पर हमला किया गया : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा,’मुझ पर हमला किया गया.सरकार, प्रधानमंत्री के आदेश पर मेरे खिलाफ 20 से अधिक मामले दर्ज किए गए,2साल की सजा दी गई.मुझसे 55 घंटे तक पूछताछ की गई.मैं भाजपा और RSS को बताना चाहता हूं कि हमने किन विचारों का उपयोग भारत की अवधारणा की रक्षा करने के लिए किया है.”उन्होंने सदन में भगवान शंकर का चित्र दिखाया और कहा कि शिवजी कहते हैं कि ‘डरो मत, डराओ मत.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments