नई दिल्ली। लोकसभा में संसद का मानसून सत्र की कार्यवाही चल रही है इसी को लेकर सदन की कार्यवाही की एक वीडिओ सामने आया है इस वीडिओ में मणिपुर मामले पर संसद में चर्चा की मांग कर रहे विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन दे रहे हैं. पिछले दिनों अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्षी ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन दलों के बीच चर्चा हो रही थी और इसी बीच आज कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया। इसपर चर्चा के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की तरफ से स्वीकृति भी मिल गई। जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष की स्वीकृति मिली वैसे ही सदने के अंदर चक दे इंडिया के नारे लग गए. सदन में विपक्ष के नेता गोगोई ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अविश्वास प्रस्ताव की मांग की, गोगाई पूर्वोत्तर क्षेत्र से सांसद हैं ओर असम के कलियाबोर निर्वाचन क्षेत्र (Kaliabor constituency) का प्रतिनिधित्व करते हैं. लोकसभा बिरला ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से मोदी सरकार के खिलाफ जब प्रस्ताव लोकसभा के सामने पेश किया गया तो लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बिरला ने कहा, ‘मुझे सदन को सूचित करना है कि गौरव गोगोई से नियम 198 के तहत मंत्रिपरिषद में अविश्वास प्रस्ताव का अनुरोध प्राप्त हुआ है…कृपया आप (गोगोई) सदन की अनुमति प्राप्त करें।’
इसके बाद गोगोई ने कहा, ‘मैं निम्नलिखित प्रस्ताव के लिए सदन की अनुमति चाहता हूं-यह सभा मंत्रिपरिषद में विश्वास का अभाव प्रकट करती है।’ जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव की अनुमति प्रदान की वैसे ही सदन में विपक्ष के नेताओं ने चक दे इंडिया के नारे लगाए इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप सदन की गरिमा को बनाए रखे.