Tuesday, July 22, 2025
HomeParliament SessionParliament Session: लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, दोनों सदनों में...

Parliament Session: लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, दोनों सदनों में कार्यवाही स्थगित

Monsoon Session: मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण, पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के मध्यस्थता दावों पर चर्चा की मांग की।

Parliament Monsoon Session: संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा. जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले सोमवार को भी सत्र का हंगामेदार आगाज हुआ. विपक्षी दल के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कवायद, पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर को रोकने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावों समेत विषयों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया.

लोकसभा अध्यक्ष ने की कार्यवाही चलने देने की अपील

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज प्रश्नकाल में किसानों के मुद्दों पर चर्चा होनी है, इसलिए विपक्ष के लोगों को सदन चलने देना चाहिए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों ने अपने स्थान पर जाने और सदन चलने देने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘क्या आप लोग देश के किसानों और उनके मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहते? आप हंगामा करने के लिए तख्तियां लेकर आएंगे, यह सदन की पंरपरा के अनुकूल नहीं है. आप लोग अपने स्थान पर बैठिए, यह सदन चलने दीजिए. हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने करीब 11 बजकर 3 मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी.

राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे के चलते स्थगित

सदन की बैठक शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए. इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्हें, नियत कामकाज स्थगित कर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की कवायद समेत अन्य विषयों पर चर्चा करने के लिए सदस्यों की ओर से कुछ नोटिस मिले हैं. उन्होंने कहा कि नोटिस यथोचित न पाए जाने की वजह से अस्वीकार कर दिए गए हैं.

इसी दौरान विपक्षी सदस्यों ने अपने-अपने मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. कुछ सदस्य अपने स्थानों से उठकर आगे भी आ गए. शोरगुल के बीच ही उपसभापति ने शून्यकाल के तहत सदस्यों से मुद्दे उठाने को कहा. उन्होंने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने और शांत रह कर सदन की कार्यवाही चलने देने का अनुरोध किया. हंगामा थमते न देख उन्होंने करीब 11 बजकर 5 मिनट पर बैठक को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Bangladesh Fighter Jet Crash: बांग्लादेश में फाइटर प्लेन क्रैश में अब तक 27 की मौत, कई की हालत गंभीर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular