जयपुर।विधानसभा चुनाव में राजस्थान में सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने रविवार को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में परिवर्तन संकल्प यात्राएं और चुनावी तैयारी को लेकर प्रदेश भाजपा के नेताओं से फीडबैक लिया और चर्चा के बाद दिशा निर्देश दिए। सूत्रों के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 71 सीटों पर चर्चा की गई। इनमें ए श्रेणी की ऐसी सीटें जहां भाजपा को लगातार तीन बार से जीत हासिल हो रही है, तथा डी श्रेणी की वे सीटें शामिल हैं, जहां लगातार तीन बार से भाजपा हार रही है। इन सीटों के वर्तमान हालात पर संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने रिपोर्ट दी, वहीं सर्वे एजेंसी की रिपोर्ट में आए बिन्दुओं को भी चर्चा में शामिल किया गया। ये नेता हुए शामिल: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़।
एजेंसी फीडबैक के बाद रणनीति में बदलाव
एजेंसी के फीडबैक के बाद शीर्ष नेतृत्व अपनी रणनीति में लगातार परिवर्तन कर रहा है। विश्वस्त नेताओं की एक विशेष टीम भी गोपनीय ढंग से पल पल की खबरों की जानकारी शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा रही है। इसके चलते हाल ही विधायकों व सांसदों को परिवर्तन यात्राओं को हर हाल में सफल बनाने के सख्त निर्देश दिए, उसके बाद तीन राज्यों के संगठन महामंत्रियों के साथ ही दूसरे राज्यों के विश्वस्त नेताओं को यहां के सभी संभागों की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी।
पहली सूची परिवर्तन यात्रा के बाद
भाजपा के प्रत्याशियों की पहली सूची परिवर्तन यात्रा के बाद जारी की जा सकती है। अभी प्रदेश संगठन, व चुनाव समिति ने एक श्रेणी की सीटों पर जिन दावेदारों ने बायोडाटा दिया है, उसकी स्क्रूटनिंग करके दमदार नेताओं के नाम छांटे गए है। इन नामों पर पूर्व सीएम, प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, चुनाव प्रभारी में चर्चा के बाद शीघ्र पैनल तैयार किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। पैनल तैयार होने पर सर्वसम्मति से दमदार प्रत्याशियों के नामों का चयन होगा। अंत में पीएम नरेन्द्र मोदी के पास नाम भेजे जाएंगे।