Friday, November 15, 2024
HomeParis Olympics 2024Paris Olympics 2024: भारत ने हॉकी में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल...

Paris Olympics 2024: भारत ने हॉकी में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री,पेनल्टी शूटआउट में हुआ फैसला

पेरिस, भारतीय हॉकी टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पेनल्टी शूटआउट में ब्रिटेन को 4-2 से हराकर पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.निर्धारित समय तक मैच 1-1 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ.इसमें भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल किए जबकि इंग्लैंड के 2 शॉट पी आर श्रीजेश ने बचा लिए.

10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा था भारत

भारत इस मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा था क्योंकि दूसरे ही क्वार्टर में अमित रोहिदास को रेड कार्ड दे दिया गया था जिस कारण वह पूरे मैच से बाहर हो गए थे.लेकिन भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ब्रिटेन को मात दे दी.भारतीय टीम ने इस तरह पद की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है.अगर भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में जीत जाती है तो भारत का रजत पदक पक्का हो जाएगा.यह सेमीफाइनल मुकाबला 6 अगस्त को खेला जाएगा. भारत का सामना जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच मैच के विनर से होगा.

पीआर श्रीजेश का रहा अहम रोल

टीम इंडिया की जीत में एक बार फिर उसकी दीवार कहे जाने वाले गोलकीपर पीआर श्रीजेश का अहम रोल रहा.श्रीजेश ने ग्रेट ब्रिटेन के कई खतरनाक प्रयासों को असफल किया.तय समय में मैच 1-1 से बराबर रहा जिसके बाद पेनल्टी शूट आउट में मैच गया. यहां भारत ने दमदार खेल दिखाया और 4-2 से जीत मैच अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह बनाई.शूटआउट में इंग्लैंड के जेम्स अलबेरी और जाक वालांस ही गोल कर सके. कोनोर विलियमसन का निशाना चूका और फिलिप रोपर का शॉट श्रीजेश ने बचाया.

जीत के बाद श्रीजेश ने कही ये बात

ब्रिटेन के कई गोल बचाने वाले श्रीजेश ने जीत के बाद कहा,”एक गोलकीपर का यह रोज का काम है. कई बार अलग हालात होते हैं लेकिन आज हमारा दिन था .शूटआउट में भी हमारे सभी निशाने सटीक लगे.हमारे खिलाड़ियों ने गोल किए और मेरा आत्मविश्वास बढ़ा”उन्होंने कहा ,”जब मैं मैदान पर आया तो मेरे सामने दो ही विकल्प थे.यह मेरा आखिरी मैच होता या मुझे 2 मैच और खेलने का मौका मिलता.आखिरकार अब मुझे 2 मैच और मिलेंगे.सेमीफाइनल में सामने कोई भी हो, हम अपना स्वाभाविक खेल दिखायेंगे. यह महत्वपूर्ण है क्योंकि हम आज एक खिलाड़ी के बिना खेले थे.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments