Parineeti And Raghav Chadha Baby Boy: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा हाल ही में माता-पिता बने हैं. कपल ने 19 अक्टूबर को पहली संतान के रूप में बेटे का स्वागत किया. अब ठीक एक महीने बाद परिणीति ने बेटे की पहली झलक दिखाई है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि उन्होंने बेटे का क्या नाम रखा और इसका अर्थ क्या है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने 2 तस्वीरें शेयर की है. फोटो में परिणीति और राघव बेटे के पैरों को चूमते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ ही उन्होंने बताया है कि बेटे का नीर रखा है. आइए आपको बताते हैं इसका मतलब.
बेटे के नाम का क्या है मतलब ?
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘जलस्य रूपम्, प्रेमस्य स्वरूपम् — तत्र एव नीर.’ हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली. हमने अपने बेटे का नाम नाम रखा है. ‘ शुद्ध, दिव्य, असीम. परिणीति और राघव की पोस्ट पर तमाम सेलेब्स बधाइयां दे रहे हैं. इस पोस्ट पर वरुण धवन ने भी रिएक्शन दिया है. साथ ही फैंस ने भी परिवार को बधाई दी हैं.




