Wednesday, November 19, 2025
HomePush NotificationParineeti Chopra और Raghav Chadha ने बेटे का रखा ये नाम, मतलब...

Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने बेटे का रखा ये नाम, मतलब भी बताया, शेयर की पहली झलक

Parineeti And Raghav Chadha Baby Boy: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा हाल ही में माता-पिता बने हैं. कपल ने 19 अक्टूबर को पहली संतान के रूप में बेटे का स्वागत किया. अब ठीक एक महीने बाद परिणीति ने बेटे की पहली झलक दिखाई है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि उन्होंने बेटे का क्या नाम रखा और इसका अर्थ क्या है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने 2 तस्वीरें शेयर की है. फोटो में परिणीति और राघव बेटे के पैरों को चूमते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ ही उन्होंने बताया है कि बेटे का नीर रखा है. आइए आपको बताते हैं इसका मतलब.

बेटे के नाम का क्या है मतलब ?

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘जलस्य रूपम्, प्रेमस्य स्वरूपम् — तत्र एव नीर.’ हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली. हमने अपने बेटे का नाम नाम रखा है. ‘ शुद्ध, दिव्य, असीम. परिणीति और राघव की पोस्ट पर तमाम सेलेब्स बधाइयां दे रहे हैं. इस पोस्ट पर वरुण धवन ने भी रिएक्शन दिया है. साथ ही फैंस ने भी परिवार को बधाई दी हैं.

ये भी पढ़ें: Anmol Bishnoi Arrest: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को लाया गया भारत, बाबा सिद्दीकी, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड समेत कई मामलों में वांटेड

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular