नई दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में पेपर लीक की हालिया घटनाओं की पृष्ठभूमि में मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक ठोस योजना तैयार कर रही है और जल्द ही एक दृष्टिकोण लोगों के सामने रखेगी.कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि युवाओं का भविष्य ‘इंडिया’ गठबंधन की प्राथमिकता है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गत शनिवार को रद्द कर दी गयी.हाल ही में प्रदेश सरकार ने उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा भी निरस्त कर 6 महीने के भीतर इसे फिर से कराने का निर्देश दिया था.
राहुल ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, ‘‘पेपरलीक उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश भर के युवाओं के लिए अभिशाप बन गया है.पिछले 7 वर्षों में ही 70 से अधिक पेपर लीक के मामलों ने 2 करोड़ से अधिक छात्रों का सपना तोड़ा है.उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ भविष्य निर्माण के कीमती वर्ष बर्बाद हो रहे हैं बल्कि उनके परिवारों पर भी आर्थिक और मानसिक बोझ पड़ रहा है.
पेपर लीक की 3 वजह
राहुल गांधी आगे कहा कि लापरवाह सरकार, भ्रष्ट अधिकारी, नकल माफिया और निजी प्रिंटिंग प्रेसों के आपराधिक गठजोड़ को खत्म कर हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने की ज़रूरत है.उनके मुताबिक,”जब मैंने छात्रों से बातचीत की तो उन्होंने मुझे बताया कि पेपर लीक की 3 मुख्य वजह हैं- बिका हुआ सरकारी तंत्र, निजी प्रिंटिंग प्रेस और भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके अधीनस्थ सेवा चयन आयोग.”
उन्होंने कहा,”सभी से मिले सुझावों को मिलाकर कांग्रेस युवाओं की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक ठोस और फूलप्रूफ योजना तैयार कर रही है और बहुत जल्द हम आपके सामने अपना दृष्टिकोण रखेंगे.कांग्रेस नेता ने इस बात पर जोर दिया,”हम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे! युवाओं का भविष्य ‘इंडिया’ गठबंधन की प्राथमिकता है.”