नई दिल्ली, सरकार ने करदाताओं को QR कोड सुविधा से लैस नए तरह के पैन कार्ड जारी करने के लिए 1,435 करोड़ रुपये की एक परियोजना को मंजूरी दी है. यह परियोजना ‘स्थायी खाता संख्या’ (पैन) जारी करने की मौजूदा प्रणाली को सुधारने के मकसद से लाई गई है. पैन 2.0 परियोजना का उद्देश्य सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणालियों के लिए एक समान व्यवसाय पहचानकर्ता तैयार करना है.
मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में हुआ निर्णय
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस परियोजना को मंजूरी दी गई. इसके लिए 1,435 करोड़ रुपये का वित्तीय परिव्यय किया गया है.
मौजूदा पैन कार्ड रहेगा वैध : अश्विनी वैष्णव
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कारोबारी प्रतिष्ठान पहचान के लिए इस्तेमाल होने वाले 3-4 अलग पहचानकर्ताओं के बजाय एक समान व्यवसाय पहचानकर्ता की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पैन 2.0 परियोजना शुरू होने के बाद भी व्यक्तियों और व्यवसायों के पास मौजूदा पैन वैध रहेगा और उन्हें अपना पुराना नंबर बदलने की कोई जरूरत नहीं होगी.
नया पैन कार्ड आपको कैसे मिलेगा
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया नए पैन कार्ड के लिए आपको आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी. और न ही इसके लिए कोई शुल्क देना होगा. नया पैन कार्ड सीधे आपके पते पर भेजा जाएगा.
नए पैन कार्ड 2.0 से क्या होंगे फायदे
नए पैन कार्ड में स्कैनिंग फीचर मौजूद रहेगा. पैन कार्ड पर एक क्यूआर कोड होगा. जिसके पैन के वेरिफिकेशन में आसानी होगी और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी हो सकेगी. इसके अलावा बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए मजबूत इंटरफेस साबित होगा. इससे बैंकों के जरिए लेनदेन करने की प्रक्रिया आसान होगी. बिजनैस से जुड़े सभी छोटे-बड़े कामों के लिए एक ही पैन का उपयोग किया जाएगा. पैन 2.0 को साइबर सिक्योरिटी के फीचर्स से लैस किया जाएगा. जिससे भविष्य में साइबर फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी.