India Pakistan Border: पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की और जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. सेना के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह घटना मंगलवार दोपहर1 बजकर 10 मिनट पर हुई जिस पर भारतीय सैनिकों ने नियंत्रित और संतुलित तरीके से जवाबी कार्रवाई की.
पाकिस्तानी सेना के 5 जवान घायल
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से किसी के हताहत होने का कोई जिक्र नहीं किया जबकि आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विस्फोट और उसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में दुश्मन सेना के 5 जवान घायल हो गए.
सेना की तरफ से कही गई ये बात
जम्मू स्थित सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने एक बयान में कहा, 1 अप्रैल को एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ के बाद कृष्णा घाटी सेक्टर में बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. उन्होंने कहा, ”हमारे सैनिकों ने नियंत्रित और संतुलित तरीके से जवाब दिया. स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है.”
गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच 25 फरवरी 2021 को समझौते को बढ़ाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर की सीमाओं पर संघर्ष विराम उल्लंघन की काफी कम घटनाएं हुईं हैं.
इस खबर को भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का मौका, SSR और MR पदों के लिए निकली वैकेंसी, यहां जानें जरूरी डिटेल्स