Thursday, November 21, 2024
Homeजम्मू-कश्मीरपाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, जम्मू में चलाईं गोलियां, BSF का...

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, जम्मू में चलाईं गोलियां, BSF का जवान घायल, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू, पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार देर रात संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू सीमा पर स्थित भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान घायल हो गया.अधिकारियों ने बताया कि BSF के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन अभी यह पता नहीं चल सका है कि इससे पाकिस्तान को कोई नुकसान पहुंचा है या नहीं.

BSF प्रवक्ता ने बताई ये बात

BSF के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘रात करीब 2 बजकर 35 मिनट पर सीमा पार से बिना उकसावे के अखनूर इलाके में गोलीबारी की गई, जिसका BSF ने माकूल जवाब दिया.पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. उन्होंने बताया कि जवान ‘हाई अलर्ट’ पर हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं.

चुनाव से कुछ दिन पहले सीजफायर का उल्लंघन

बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने 25 फरवरी 2021 को संघर्ष विराम समझौते को नवीनीकृत किया था और उसके बाद से दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं यदा-कदा ही हुईं हैं.पिछले वर्ष रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी में BSF का एक जवान शहीद हो गया था. संघर्ष विराम उल्लंघन की कल की यह घटना 18 सितंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले हुई है. केन्द्र शासित प्रदेश में मतदान 3 चरण में होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments