Monday, July 14, 2025
HomeUser Interest Categoryखेल-हेल्थWomen T2O World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान...

Women T2O World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, निदा डार की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

कराची,पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 22 वर्षीय फातिमा सना को 3 से 20 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आगामी ICC महिला टी20 विश्व कप के लिए निदा डार की जगह कप्तान नियुक्त किया है. निदा (37 वर्ष) अभी खराब फॉर्म से गुजर रही हैं. उनकी अगुवाई वाली टीम को इंग्लैंड में टी20 और वनडे श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा था और पिछले महीने महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में भी टीम बाहर हो गई थी.चयनकर्ताओं ने हालांकि निदा को टीम में बरकरार रखा है जिसमें कम से कम 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछले विश्व कप में खेल चुके हैं.

फातिमा सना ने खेले हैं 41 वनडे और 40 टी20 मैच

फातिमा सना ने पाकिस्तान इमर्जिंग टीम की कप्तानी करने के साथ घरेलू क्रिकेट में भी इस जिम्मेदारी को निभाया है. उन्होंने 41 वनडे और 40 टी20 मैच खेले हैं. वह दिसंबर 2023 में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ उस वनडे में भी टीम कप्तान थीं जिसने सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है.

सदफ शमास को दी टीम में जगह

चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर-बल्लेबाज नजीहा अल्वी की जगह दायें हाथ की बल्लेबाज सदफ शमास को भी वापसी कराई है जो दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का भी हिस्सा थीं और वह रिजर्व खिलाड़ी के रूप में यात्रा करेंगी.

टीम इस प्रकार है :फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिट होने पर), सिदरा अमीन, सईदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब और तुबा हसन

रिजर्व: नजीहा अल्वी (विकेटकीपर).

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular