Wednesday, May 21, 2025
HomePush NotificationPakistan School Bus Blast: बलूचिस्तान में स्कूली बस पर हमला, 3 बच्चों...

Pakistan School Bus Blast: बलूचिस्तान में स्कूली बस पर हमला, 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत, 38 घायल

Pakistan School Bus Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में स्कूली बस को निशाना बनाकर किए गए IED विस्फोट में 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई और 38 घायल हुए। पाकिस्तानी सेना ने हमले को कायराना और क्रूर बताया। अभी तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

Pakistan School Bus Blast: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक स्कूल बस को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में 3 बच्चों सहित कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में बताया कि यह घटना खुजदार जिले में हुई, जहां स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाया गया. सेना ने इस हमले को कायराना और क्रूर बताते हुए कहा कि इसमें तीन बच्चों और दो वयस्कों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बच्चे घायल हुए हैं. अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक बयान में बताया कि यह विस्फोट कथित रूप से एक वाहन में लगाए गए ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (IED) के जरिए किया गया.

जीरो प्वाइंट के पास हुआ विस्फोट

‘डॉन’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, खुजदार के उपायुक्त यासिर इकबाल दश्ती ने बताया कि यह विस्फोट ज़ीरो प्वाइंट के पास हुआ, जिसमें 38 लोग घायल हुए हैं. शुरुआती खबरों में 4 बच्चों की मौत की सूचना दी गई थी.

शाहबाज शरीफ और मोहसिन नकवी ने की हमले की निंदा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने स्कूल बस पर हुए इस हमले की निंदा की और मासूम बच्चों व उनके शिक्षकों की मौत पर गहरा शोक जताया. उन्होंने हमलावरों की पहचान कर उन्हें न्याय के कटघरे में लाने का निर्देश दिया है. पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, ‘मासूम बच्चों को निशाना बनाने वाले दरिंदों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जानी चाहिए.’

ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे बलूचिस्तान प्रांत में लंबे समय से उग्रवाद फैला हुआ है। बलूच उग्रवादी गुटों ने पूर्व में भी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजनाओं को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं. स्थानीय बलूच जातीय समूह और राजनीतिक दल लंबे समय से यह आरोप लगाते आ रहे हैं कि संघीय सरकार प्रांत की खनिज संपदा का दोहन कर रही है, जिससे क्षेत्र में असंतोष और हिंसा की स्थिति बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: Axiom-4 Space Mission: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला जून में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से छात्रों से बातचीत करेंगे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular