Jammu Kashmir: पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की, जिसमें चार बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 57 अन्य घायल हो गए।

पाकिस्तान की गोलीबारी में 7 लोगों की मौत
अधिकारियों ने बताया कि भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना के संघर्ष विराम उल्लंघन पर भारतीय सेना भी बराबर जवाब दे रही है.

उन्होंने बताया कि गोलाबारी में सबसे अधिक मौतें पुंछ जिले में हुईं है. 42 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. बारामूला जिले के उरी सेक्टर में 10 लोग घायल हो गए और राजौरी जिले में 3 लोग घायल हुए हैं.
भारत ने ऑपरेशन सिंदू को दिया अंजाम
भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को रात के वक्त निशाना बनाया जिनमें आतंकियों के छिपने के 9 ठिकाने शामिल हैं. इस हमले में 90 आतंकवादी मारे गए हैं.