Wednesday, January 28, 2026
HomePush NotificationPakistani Spy Case : पाक प्रायोजित जासूसी साजिश का खुलासा, NIA कोर्ट...

Pakistani Spy Case : पाक प्रायोजित जासूसी साजिश का खुलासा, NIA कोर्ट ने आरोपी को पांच साल से अधिक की सजा सुनाई

एनआईए की विशेष अदालत ने पाकिस्तान जासूसी साजिश मामले में प्रमुख आरोपी अल्ताफहुसैन उर्फ शकील को सिम कार्ड और सोशल मीडिया के दुरुपयोग का दोषी ठहराते हुए साढ़े पांच साल की सजा सुनाई। आरोपी ने सुनवाई के दौरान अपना जुर्म कबूल किया। अदालत ने उसे यूएपीए और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी पाया।

Pakistani Spy Case : नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने सिम कार्ड के फर्जी इस्तेमाल और सोशल मीडिया मंच के दुरुपयोग से जुड़े पाकिस्तान जासूसी षड्यंत्र मामले में एक प्रमुख आरोपी को पांच साल से अधिक की सजा सुनाई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी अल्ताफहुसैन घनचीभाई उर्फ ​​शकील ने मुकदमे की सुनवाई के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया था। इस सुनवाई में अभियोजन पक्ष ने 37 गवाहों से पूछताछ की थी।

एनआईए विशेष अदालत का बड़ा फैसला

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित एनआईए की विशेष अदालत ने मंगलवार को इस मामले में सजा सुनाई। अदालत ने आरोपी को सिम कार्ड, ‘वन-टाइम पासवर्ड’ (ओटीपी) और सोशल मीडिया सहित विशिष्ट पहचान सुविधाओं के दुरुपयोग का दोषी ठहराया। अदालत ने दोषी पाए गए अल्ताफहुसैन को गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धारा 18 (षड्यंत्र आदि के लिए दंड) के तहत पांच साल और छह महीने के साधारण कारावास और 5,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। इसके अलावा अल्ताफहुसैन को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम-2000 की धारा 66सी (पहचान की चोरी के लिए दंड) के तहत दो साल और छह महीने के साधारण कारावास की सजा और 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

मछुआरों के सिम कार्ड से की गई जासूसी

एनआईए ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी और इनकी अधिकतम अवधि साढ़े पांच वर्ष होगी। बयान के मुताबिक, सीमा पार साजिश के इस मामले में समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान पाकिस्तानी नौसेना द्वारा गिरफ्तार किए गए भारतीय मछुआरों के सिम कार्ड का इस्तेमाल शामिल था।

जांच एजेंसी ने बताया कि इन मछुआरों के मोबाइल फोन और सिम कार्ड पाकिस्तानी नौसेना द्वारा जब्त कर लिए गए थे और बाद में आरोपियों ने जासूसी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भारत में उन्हें सक्रिय कर दिया था।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular