लाहौर। हारिस राउफ और नसीम शाह की तूफानी गेंदबाजी के बाद इमाम उल हक और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक से पाकिस्तान ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण में बुधवार को यहां बांग्लादेश पर सात विकेट की आसान जीत दर्ज की। बांग्लादेश के 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने इमाम (84 गेंद में 78 रन, पांच चौके, चार छक्के) और रिजवान (79 गेंद में नाबाद 63, सात चौके, एक छक्का) के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 85 रन की साझेदारी की बदौलत 63 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 194 रन बनाकर जीत दर्ज की।
बांग्लादेश इससे पहले मुशफिकुर रहीम (87 गेंद में 64 रन, पांच चौके) और कप्तान शाकिब अल हसन (57 गेंद में 53 रन, सात चौके) के अर्धशतक और दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी के बावजूद राउफ (19 रन पर चार विकेट) और नसीम (34 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 38.4 ओवर में 193 रन पर ही सिमट गया।
इमाम-उल-हक की 61 बॉल पर फिफ्टी
पाकिस्तानी ओपनर इमाम-उल-हक अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 84 बॉल पर 92.86 के स्ट्राइक रेट के साथ 78 रन बनाए। इमाम की पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इमाम ने 30+ की तीन साझेदारियां की। उन्होंने फखर के साथ 35, बाबर के साथ 39 और रिजवान के साथ 85 रन जोड़े।
मैच के बीच में ही कट गई लाइट
पीसीबी की बुधवार को किरकिरी हुई जब एक फ्लडलाइट के खराब होने के कारण मेजबान टीम और बांग्लादेश के बीच एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सुपर चार चरण का मैच लगभग 20 मिनट तक रुका रहा। बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में जब पाकिस्तान ने पांच ओवर में बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए थे तब गद्दाफी स्टेडियम के एक फ्लडलाइट टावर की बत्ती गुल हो गई।
नसीम के चोटिल होने की आशंका
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के बाएं हाथ में चोट लगने की आशंका है। बुधवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के एशिया कप के सुपर चार मैच के दौरान नसीम को चोट लगी। टीम फिजियो तुरंत उपचार के लिए मैदान में आए जबकि नसीम मैदान से बाहर जाने से पहले कुछ मिनट तक जमीन पर लेटे रहे।