पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ता जा रहा है. इस हमले के बाद से दोनों देशों ने एक दूसरे पर कई प्रतिबंध लगाए हैं. जिसमें से एक सिंधू समझौता सस्पेंड करने का था. लेकिन पाकिस्तानी मीडिया ने एक रिपोर्ट पेश कर दावा किया है कि भारत ने अचानक झेलम नदी में पानी छोड़ दिया है. जिससे तटवर्ती इलाकों में झेलम का पानी भरने के बाद पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में आपातकाल घोषित कर दिया है.
पाकिस्तान का भारत पर आरोप
पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने खबर दिए बिना अचानक झेलम नदी में पानी छोड़ दिया है जिससे मुजफ्फराबाद के पास जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने हट्टियन बाला में इमजेंसी घोषित की है. साथ ही मस्जिदों से ऐलान कर स्थानीय लोगों को चेतावनी दी गई कि वे घर या किसी सुरक्षित जगह जाएं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक झेलम नदी का पानी उत्तर कश्मीर के बारामुल्ला जिले में घुसा और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के चकोठी इलाके में घुसा. इस इलाके में पानी भरने के बाद ऊपर उठा और पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में चला गया. अचानक बाढ़ आने से लोगों में दशहत का माहौल है. प्रशासन ने लोगों से नदी से दूर रहने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें: PNB Scam: पीएनबी की जिस शाखा में हुआ 13,000 करोड़ का बैंक घोटाला, अब वहां ऑर्गेनिक कॉफी का आनंद ले रहे लोग