Sunday, October 26, 2025
HomePush Notification'भाईजान' के इस बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, सलमान खान को घोषित किया...

‘भाईजान’ के इस बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, सलमान खान को घोषित किया आतंकी, जानें पूरा मामला ?

Salman Khan Statement On Balochistan: सलमान खान के सऊदी अरब में एक शो के दौरान बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग देश बताने वाले बयान से पाकिस्तान भड़क गया है। इसके बाद पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने उन्हें आतंकवादी घोषित करते हुए फोर्थ शेड्यूल में डाल दिया है।

Salman Khan Statement On Balochistan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जिससे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान तिलमिला गया है. इतना ही नहीं उसने सलमान खान को आतंकवादी तक घोषित कर दिया है. इसको लेकर पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है. दरअसल, सलमान ने हाल ही में सऊदी अरब में एक शो के दौरान बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग देश बताया था, जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखला गया है.

पाकिस्तान के गृह विभाग ने सलमान खान को फोर्थ शेड्यूल में डाल दिया है, जिसका सीधा मतलब है कि आतंकी घोषित कर दिया है. यह लिस्ट एंटी-टेररिज्म एक्ट (Anti-Terrorism Act) के तहत आती है और इसमें शामिल व्यक्ति पर पाकिस्तान में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. हालांकि, सलमान खान या उनके प्रतिनिधियों की तरफ से इस मामले पर अभी बयान सामने नहीं आया है.

सलमान खान ने क्या कहा था ?

दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का सऊदी अरब में आयोजित जॉय फोरम 2025 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि “ये बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं, हर कोई सऊदी अरब में मेहनत से काम कर रहा है.’ इस बयान में उन्होंने बलूचिस्तान का नाम पाकिस्तान से अलग लिया. उनके इस बयान के बाद से पाकिस्तान में नाराजगी है, वहीं बलूचिस्तान के अलगाववादी नेता ने इस बयान पर खुशी जाहिर करते हुए सलमान का धन्यवाद भी दिया है.

सलमान के बयान पर बलूच नेता ने कही ये बात

बलूचिस्तान को स्वतंत्र देश बनाने की मांग करने वाले नेता मीर यार बलूच ने कहा, ‘सऊदी अरब में भारतीय फिल्म जगत के दिग्गज सलमान खान का बलूचिस्तान का उल्लेख 6 करोड़ बलूच नागरिकों के लिए खुशी लेकर आया है. उन्होंने आगे कहा, ‘सलमान ने ऐसा किया, जिसमें कई बड़े देश भी हिचकते हैं. सांस्कृतिक मान्यता के ये संकेत सौम्य कूटनीति का शक्तिशाली माध्यम हैं, जो लोगों के दिल जोड़ते हैं और दुनिया को बलूचिस्तान को अलग राष्ट्र के रूप में मान्यता देने के लिए प्रेरित करते हैं.’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular