Monday, February 10, 2025
Homeखेल-हेल्थPAK Vs NZ: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, 78 रन...

PAK Vs NZ: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, 78 रन से हराया, ग्लेन फिलिप्स ने जड़ा शतक

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रन से हराया। ग्लेन फिलिप्स ने 74 गेंदों में 106* रन की शतकीय पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे। डेरिल मिचेल (81) और केन विलियमसन (58) ने भी अहम योगदान दिया, जिससे न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 330 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवर में 252 रन पर सिमट गई। मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी ने 3-3 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए लेकिन 88 रन लुटाए।

PAK Vs NZ ODI : ग्लेन फिलिप्स के पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान को 78 रन से हरा दिया. फिलिप्स ने 74 गेंद में 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन की पारी खेलकर चैंपियन्स ट्रॉफी की अपनी पुख्ता तैयारियों का नजारा पेश किया. उनकी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 330 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. डेरिल मिचेल (81) और केन विलियमसन (58) ने भी न्यूजीलैंड के लिए अर्धशतक जड़े.

252 रन पर सिमटी पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट चटकाए लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 88 रन लुटाए. अबरार अहमद ने 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवर में 252 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सेंटनर ने 41 जबकि मैट हेनरी ने 53 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए.

पाकिस्तान की तरफ से फखर जमां ने बनाए सबसे ज्यादा रन

बीमार होने के कारण 7 महीने से अधिक समय में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज फखर जमां 69 गेंद में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 84 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे. उनके अलावा सलमान आगा (40) और तैयब ताहिर (30) ही कुछ देर टिककर खेल पाए.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments