Wednesday, December 18, 2024
Homeखेल-हेल्थENG vs PAK 1st Test: मुल्तान में पाकिस्तान की करारी हार, इंग्लैंड...

ENG vs PAK 1st Test: मुल्तान में पाकिस्तान की करारी हार, इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में पारी और 47 रन से हराया

मुल्तान, इंग्लैंड ने कुछ नए रिकॉर्ड का गवाह रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां पाकिस्तान को पारी और 47 रन से हराकर 3 मैच की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की. पाकिस्तान की टीम मैच के पांचवें और अंतिम दिन पहले सत्र में 220 रन पर आउट हो गई. उसकी तरफ से सलमान अली आगा (63) और अमीर जमाल (नाबाद 55) ने अर्धशतक जमाए लेकिन इससे वे हार का अंतर ही कम कर पाए.अबरार अहमद बुखार होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं आए.

पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

पाकिस्तान पहली ऐसी टीम बन गई है जिसे पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बावजूद पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 823 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी.

स्पिनर जैक लीच ने 30 रन देकर 4 विकेट

बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने अंतिम दिन 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने कुल 30 रन देकर 4 विकेट लिए. इससे पहले मैच के चौथे दिन शाम के सत्र में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स ने पाकिस्तान का शीर्ष क्रम चरमराया था.

सलमान और जमाल ने 109 रन की साझेदारी की

पाकिस्तान ने सुबह छह विकेट पर 152 रन से आगे खेलना शुरू किया. सलमान और जमाल ने पहले एक घंटे में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की.लीच ने सलमान को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी और फिर पुछल्ले बल्लेबाजों शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को आउट करने में देर नहीं लगाई.

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाया टेस्ट क्रिकेट का चौथा सबसे बड़ा स्कोर

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में टेस्ट क्रिकेट का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया.उसकी तरफ से हैरी ब्रूक ने 317 और जो रूट ने 262 रन बनाए. इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच मंगलवार से मुल्तान में ही खेला जाएगा जबकि तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments