Saturday, April 26, 2025
HomePush NotificationPahalgam Terror Attack: कश्मीर में आतंक पर ताबड़तोड़ वार, दक्षिण कश्मीर में...

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर में आतंक पर ताबड़तोड़ वार, दक्षिण कश्मीर में 3 संदिग्ध आतंकियों के घर जमींदोज

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर घाटी में अधिकारियों ने 3 संदिग्ध आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है. इसे पहलगाम हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है. अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि शुक्रवार रात दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में कथित आतंकवादियों के घर जमींदोज कर दिए गए.

इससे पहले, पहलगाम आतंकी हमले के मुख्य संदिग्ध समेत लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों के घर गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि नष्ट हो गए थे. माना रहा है कि वहां रखे विस्फोटकों में विस्फोट हो गया था. अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार की रात पुलवामा जिले के मुरान इलाके में अहसान उल हक शेख के घर को तोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि उसे 2018 में पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया था और हाल ही में उसने घाटी में घुसपैठ की थी.

लश्कर के शीर्ष कमांडर शाहिद अहमद का घर ध्वस्त

शोपियां जिले के चोटीपोरा में इसी तरह की कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय शीर्ष कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे के घर को ध्वस्त कर दिया गया. अधिकारियों ने दावा किया कि पिछले 3-4 साल से सक्रिय कुट्टे कई राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है. उन्होंने बताया कि कुलगाम जिले के मतलहामा इलाके में जाकिर अहमद गनी के घर को भी रात में गिरा दिया गया. वह 2023 से सक्रिय है और कई आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के कारण निगरानी में है. इसके साथ ही कथित आतंकवादियों के 5 घरों को ध्वस्त कर दिया गया है.

बता दें कि शुक्रवार को, पहलगाम हत्याकांड को अंजाम देने में मदद करने के आरोपी आदिल हुसैन थोकर और हमले में शामिल माने जा रहे आसिफ शेख के बिजबेहरा और त्राल में स्थित घरों की सुरक्षाबल तलाशी ले रहे थे कि तभी विस्फोट से इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. तलाशी अभियान के दौरान परिसर में कथित तौर पर विस्फोटक मिले, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने विस्फोट से पहले घरों में रहने वालों और पड़ोसियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular