नई दिल्ली। शुक्रवार को राजधानी स्थित यशोभूमि में 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) का उद्घाटन विधिवत रुप से हुआ. पी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत की अध्यक्षता में की जा रही है. राजधानी में हुए पी 20 शिखर सम्मेलन की थीम ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद’ को रखा गया है. पी 20 शिखर सम्मेलन में बैठकों के दौरान स्पीकर ओम बिरला ने दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली के स्पीकर किम जिन-प्यो से द्विपक्षीय भेंट की. बैठक के दौरान स्पीकर बिरला ने भारत और दक्षिण कोरिया के मजबूत संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि 2023 में दोनों देशों के राजनयिक संबंधों को 50 वर्ष पूरे हो गए है. इस दौराना दोनों देशो के बीच राजनीति, व्यापार, निवेश, रक्षा, संस्कृति सहित कई क्षेत्रों में मजबूत साझेदारियां भी हुई है. साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में लोगों के बीच संपर्क भी सुदृढ़ हुए है. दोनों देशों के लोगों के बीच पारस्परिक और सांस्कृतिक सम्बन्धों का प्राचीन इतिहास रहा है. बौद्ध भिक्षुओं के लगातार भ्रमण और ज्ञान के आदान-प्रदान की समृद्ध परम्परा रही है. दोनों देशों के बीच संसदीय दौरों का नियमित आदान-प्रदान एक मजबूत भविष्य की नींव को प्रदान करता है. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि भारत भविष्य में दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर रहेगा.
स्पीकर बनने पर दिया था बधाई संदेश
दक्षिण कोरिया के स्पीकर किम जिन-प्यो ने भारत के लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से कहा कि स्पीकर बनने पर आपका बधाई संदेश आया था, मुझे बहुत अच्छा लगा. हमारा देश भारत के साथ “one earth one family one future” पर काम करना चाहते हैं साथ ही कोरिया का भारत में बढ़ता निवेश हमारे मजबूत संबंधों को बताता है साथ ही व्यापार की अभिवृद्धि में जो बाधाएं हैं उन्हें साथ मिलकर दूर करने के प्रयास करने होंगे. दक्षिण कोरिया के स्पीकर किम जोन ने बिरला को दक्षिण कोरिया आने का न्योता दिया.