Saturday, January 10, 2026
HomePush NotificationOscar Awards 2026 में भारत का बजा डंका, 'कांतारा' और 'तन्वी द...

Oscar Awards 2026 में भारत का बजा डंका, ‘कांतारा’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ समेत ये 4 भारतीय फिल्में बेस्ट पिक्चर की रेस में शामिल

Oscar Awards 2026 में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अकादमी की प्रारंभिक सूची में 4 भारतीय फिल्में बेस्ट पिक्चर की रेस में शामिल हुई हैं. इनमें ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’, अनुपम खेर निर्देशित ‘तन्वी द ग्रेट’, एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ और तमिल फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’ शामिल हैं. नॉमिनेश की घोषणा 22 जनवरी को होगी.

Oscar Awards 2026: ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने घोषणा की कि कन्नड़ ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा: ए लीजेंड- चैप्टर 1’ और हिंदी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सहित 4 भारतीय फिल्में ऑस्कर 2026 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म ऑस्कर बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रही. इस श्रेणी में कुल 201 फिल्मों के बीच मुकाबला है. अकादमी ने गुरुवार को 98वें पुरस्कारों के लिए पात्र फिल्मों की प्रारंभिक लिस्ट जारी की है. यह लिस्ट सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत सामान्य श्रेणियों में विचार के लिए पात्र फिल्मों की है और नॉमिनेशन की घोषणा से पहले का चरण है. नामांकन की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी.

ऑस्कर की रेस में ये भारतीय फिल्में

ऋषभ शेट्टी अभिनीत ‘कांतारा’ और अनुपम खेर के निर्देशन में बनी ‘तन्वी द ग्रेट’ के अलावा सूची में शामिल अन्य भारतीय फिल्मों में बहुभाषी एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ और अभिशान जीविंत की तमिल फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’ शामिल हैं. इसके अलावा, ब्रिटेन और भारत के सहयोग से निर्मित राधिका आप्टे अभिनीत हिंदी भाषी फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ भी इस सूची में जगह बनाने में सफल रही है.

फिल्मों को अभी वोटिंग प्रक्रिया से होगा गुजरना

एकेडमी के अनुसार, कुल 317 फिल्में 98वें अकादमी पुरस्कारों के लिए पात्र हैं, जिनमें से 201 फिल्में सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में विचार के लिए आवश्यक अतिरिक्त पात्रता मानदंडों को पूरा करती हैं. हालांकि, प्रारंभिक सूची में शामिल होना नामांकन की गारंटी नहीं है और फिल्मों को अभी अकादमी की मतदान प्रक्रिया से गुजरना होगा.

जनरल कैटेगरी में पात्रता के लिए क्या है जरूरी

जनरल कैटेगरी में पात्रता के लिए फिल्मों का 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2025 के बीच अमेरिका के 6 महानगरीय क्षेत्रों लॉस एंजिल्स काउंटी, न्यूयॉर्क सिटी, बे एरिया, शिकागो, डलास-फोर्ट वर्थ और अटलांटा में से किसी एक में सिनेमाघर में प्रदर्शित होना जरूरी है. साथ ही, उन्हें उसी सिनेमाघर में लगातार कम से कम 7 दिन तक दिखाया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि इस बार के ऑस्कर समारोह में 15 मार्च को कुल 24 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे. सर्वश्रेष्ठ फिल्म को छोड़कर हर श्रेणी में 5 नॉमिनेशन होंगे, जबकि सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में 10 नामांकन होंगे.

ये भी पढ़ें: Army Day Parade 2026: जयपुर में आर्मी डे परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू, टैंक, मिसाइल, रोबोटिक डॅाग का शानदार प्रदर्शन

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular