Wednesday, July 16, 2025
Homeताजा खबरOscar 2024 Winners :'ओपेनहाइमर' का ऑस्कर अवार्ड में बजा डंका,मिले इतने अवॉर्ड,यहां...

Oscar 2024 Winners :’ओपेनहाइमर’ का ऑस्कर अवार्ड में बजा डंका,मिले इतने अवॉर्ड,यहां देखे विनर्स की पूरी सूची

Oscar Awards 2024 : मनोरंजन जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स में शुमार एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 का ऐलान हो चुका है. इस बार ‘ओपेनहाइमर’ के लिए किलियन मर्फी बेस्ट एक्टर चुने गए हैं.वहीं इस फिल्म के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर मिला है.तो वहीं ‘ओपेनहाइमर’ के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) को बेस्ट डायरेक्शन के लिए ऑस्कर मिला है.इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन लॉस एंजलिस,कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में हुआ.आइए आपको बताते हैं ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट .

बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर

बेस्ट अभिनेत्री- एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स)

बेस्ट एक्टर- सिलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)

बेस्ट निर्देशन- क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)

बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता- रॉबर्ट डॉनी जूनियर (ओपेनहाइमर)

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- जेनिफर लेम (ओपेनहाइमर)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- ओपेनहाइमर

बेस्ट ओरिजिनल स्कोर- ओपेनहाइमर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस –ड वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स)

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- वाट वाज आई मेड फॉर (बार्बी)

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- द जोन ऑफ इंटेरेस्ट (यूके की फिल्म)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- होली वाडिंगटन (पुअर थिंग्स फिल्म के लिए)

प्रोडक्शन डिजाइन- जेम्स प्राइज और शोना हेथ (पुअर थिंग्स फिल्म के लिए)

ओरिजिनल स्क्रिनप्ले- जस्टिन ट्रेट और ऑर्थर हरारी (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल फिल्म के लिए)

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- गॉडजिला माइनस वन

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द लास्ट रिपेयर शॉप

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- 20 डेज इन मरियोपोल

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर

बेस्ट साउंड- द जोन ऑफ इंटेरेस्ट

Image Source : PTI

ऑस्कर 2024 में क्रिस्टोफर नोलन डायरेक्टेड ‘ओपेनहाइमर’ ने भले ही बाजी मार ली है. लेकिन इस बार ‘ओपेनहाइमर’, ‘बार्बी’, ‘पूअर थिंग्स’ और ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. ओपेनहाइमर को 96वें अकादमी अवॉर्ड्स में 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. तो वहीं ‘बॉर्बी’ और ‘पूअर थिग्स’ को भी कई कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. ‘पूअर थिंग्स’ के लिए एम्मा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular